• Tue. Jul 1st, 2025

Operation Sindoor  :  प्रदेश में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व अफसरों की छुट्टियां रद

Operation Sindoor

  • – सीजफायर होने के बावजूद सुरक्षा कड़ी रहेगी
  • – जल्द हिसार एयरपोर्ट शुरू होगा, 6 ट्रेनें भी बहाल
  • – बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बिजली और जलघर की निगरानी के आदेश
  • -आरती राव बोलीं- हमारे लिए जनता की सेवा सर्वोपरि

Operation Sindoor  : चंडीगढ़। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रविवार को भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बावजूद सेहत विभाग को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा है कि राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां, चाहे वह अर्जित अवकाश (ईएल), चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल), असाधारण अवकाश (ईओएल) या किसी भी अन्य प्रकार की छुट्टी हो तुरंत प्रभाव से रद कर दी गई हैं। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही छुट्टी पर जाएगा। जो अधिकारी/कर्मचारी वर्तमान में छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत अपने संबंधित जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा और काम पर लौटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की सेवा सर्वोपरि है।

यह भी निर्देश दिए

आपातकालीन दवाओं, रक्त भंडारण, एम्बुलेंस सेवाओं और चिकित्सा कर्मचारियों की तैनाती की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उपाय भी किए जाएंगे।

अफवाहों से बचें

आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क करें। मंत्री ने कहा कि ये निर्देश राज्य की सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से जारी किए गए हैं और इनमें परिस्थितियों के अनुसार बदलाव किया जा सकता है। विभाग की प्राथमिकता लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मूलभूत सुविधाओं की 24 घंटे निगरानी के आदेश

मूलभूत सुविधाओं की 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए गए हैं। भिवानी के DC ने पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाउन एक्ट 1918 की धारा 3 के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायत को उनके क्षेत्र में आने वाले बिजली घर, दूरसंचार व्यवस्था, जल घर, कैनाल, रेलवे ट्रैक और बस स्टैंड आदि की 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

पाबंदियां जरूर हटने लगी

सीजफायर के बाद पाबंदियां जरूर हटने लगी हैं। जंग शुरू होते ही बंद किया हिसार एयरपोर्ट 16 मई से चालू किया जा रहा है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने भी कल से परीक्षा कराने का फैसला लिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने सीजफायर से पहले हरियाणा में 2 जगह हमले की कोशिश की थी।

दूसरे दिन भी चार एक्सप्रेस ट्रेन हुई प्रभावित

भारत-पाक वार के चलते दूसरे दिन भी पंजाब की तरफ से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई। इसके चलते मुंबई जाने वाली पंजाब मेल साढ़े नौ घंटे की देरी से जींद जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 14036 धौलाधार एक्सप्रेस, 20424 पतालकोट सुपरफास्ट, 12482 दिल्ली इंटरसिटी सुपरफास्ट भी 11 बजे की बजाए 13 बजकर 22 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंची। रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि रविवार को भी तीन.चार ट्रेन देरी से जींद जंक्शन पहुंची। यह ट्रेनें पंजाब और राजस्थान से आती है। पाक के चल रही लड़ाई के चलते ट्रेन देरी से आ रही हैं।

https://vartahr.com/operation-sindoo…ficers-cancelled/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *