Nigam Chunav
- डिप्टी स्पीकर के बेटे के बूथ में घुसने पर हंगामा
- निर्दलीय और भाजपा उम्मीदवार के समर्थक भिड़े
- छह बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद किए गए
- तीन पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब मिली
- मेयर पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में
- बोगस वोट डालने वाला युवक पकड़ा गया
Nigam Chunav : पानीपत। पानीपत नगर निगम के महापौर और 26 पार्षदों के चुनाव के लिए रविवार को देर शाम तक 50.1% मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुल 365 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहा। चुनाव आयोग के मुताबिक पानीपत नगर निगम में महापौर पद के लिए 4 उम्मीदवार और 26 पार्षद पदों के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में हैं। इससे पहले दो मार्च को सात नगर निगमों-गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर के महापौर तथा वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अंबाला और सोनीपत में महापौर पदों के लिए उपचुनाव तथा 21 नगर निगम समितियों में अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के चुनाव भी दो मार्च को हुए थे। मतों की गिनती 12 मार्च को होगी और पानीपत समेत सभी नगर निकायों के नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
वार्ड नंबर 4 और 24 पर हंगामा
वार्ड नंबर 4 और 24 को छोड़कर अधिकतर जगह मतदान शांतिपूर्वक रहा। पुराने बस स्टैंड के पास बनाए गए बूथ में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा के घुसने पर विवाद हो गया। यहां पार्षद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार अंजलि शर्मा के समर्थकों ने रुद्राक्ष से आइडेंटिटी दिखाने को कहा। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार पंकज के समर्थक उन्हें छुड़ाकर आगे ले गए। इसके बाद दोनों उम्मीदवारों के समर्थक आपस में उलझ गए। वहीं वार्ड नंबर 24 के जेके स्कूल में बने बूथ पर एक युवक बोगस वोट डालता पकड़ा गया।
कई दुकानदार हिरासत में लिए
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी वीरेंद्र दहिया के रोक के आदेशों के बावजूद इंसार और चौड़ा बाजार समेत कई मार्केट सुबह के समय खुले दिखे। बाजार खुला होने की सूचना के बाद पुलिस इंसार बाजार पहुंची। पुलिस ने खुली दुकानें बंद करवाईं। इस दौरान कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।
4 पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब मिली
पहले सुबह 6 बजे सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल किया गया तो वार्ड-4 में मशीन में खराबी आ गई। इसकी जगह दूसरी मशीन मंगानी पड़ी। सौंधापुर गांव भी ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। इस कारण यहां 2 घंटा देरी से चुनाव शुरू हुआ। इसके बाद डीसी डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया और एसपी लोकेंद्र सिंह ने पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वार्ड 14 में ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से यहां मतदान रोकना पड़ा। इसी तरह से 256 नंबर बूथ पर मेयर की वोटिंग वाली ईवीएम खराब हो गई। यहां खराब व्यवस्था से नाराज लोग बिना वोट डाले ही घर लौटने लगे।