• Fri. Nov 22nd, 2024

Nepal : नेपाल में भारतीय पर्यटकों से भरी बस नदी में गिरी, 27 की मौत

नेपाल में मार्सयांगडी नदी में बचाव अभियान चलाते जवान।नेपाल में मार्सयांगडी नदी में बचाव अभियान चलाते जवान।

Nepal

  • -पोखरा से काठमांडू जाते समय हुआ भीषण सड़क हादसा
  • -150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में गिरी बस
  • -तीन बसों में यूपी से 104 पर्यटक गए थे नेपाल की यात्रा पर
  • -तीनों बसों में यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री परिवार के सदस्य और रिश्तेदार

Nepal : काठमांडू। मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटकों से भरी बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में गिर गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई। 10 घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई। बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे। समाचार पोर्टल ‘माई रिपब्लिका’ की खबर के मुताबिक, बस में सवार यात्री 104 भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले हिमालयी देश की 10-दिवसीय यात्रा के लिए तीन बसों में सवार होकर महाराष्ट्र से नेपाल पहुंचे थे। कुरिन्तार के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रमुख माधव प्रसाद पौडेल ने कहा कि तीनों बस में यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री परिवार के सदस्य और रिश्तेदार थे। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार 43 यात्रियों के नामों की सूची जारी कर दी गयी है।

हादसे के बाद बिलखते परिजन।
हादसे के बाद बिलखते परिजन।

बस में 43 लोग सवार थे

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस में लगभग 43 भारतीय सवार थे। यह बस आज मार्सयांगडी नदी में गिर गई।’ दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में लगे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

नेपाली सेना बचाव में जुटी

‘माई रिपब्लिका’ की खबर के अनुसार, नेपाल की सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए एक मेडिकल टीम के साथ तनहुन जिले के अन्बू खैरेनी में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। पोखरा स्थित गंडकी प्रांत पुलिस कार्यालय ने बताया कि बचाए गए लोगों में से 15 बातचीत कर पाने की स्थिति में हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल में भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने के बाद घटना का संज्ञान लेते हुए राहत पहुंचाने के लिए एक उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को नेपाल भेजा है और एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।

सीएम योगी ने दिए मदद के निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल बस हादसे में मदद के निर्देश दिए हैं। रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन ने नेपाल सरकार के अधिकारियों से बात की। नेपाल में तैनात भारतीय पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट किया जा रहा है। यूपी सरकार के रिलीफ कमिश्नर ने बताया कि यह एक ट्रैवलर बस थी। इसलिए बस में यूपी और दूसरे राज्यों के लोगों के होने की भी संभावना है।

https://vartahr.com/nepal-a-bus-full…-nepal-27-killed/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *