NCR
- सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का किया जाएगा पालन
- नायब सैनी सरकार गुरुवार तक जारी करेगी राशि
NCR : चंडीगढ़। प्रदेश सरकार एनसीआर क्षेत्र के मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन देने का फैसला कर चुकी है। सूबे के श्रम और परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा इस पर बुधवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास भेज दिया गया है। अब गुरुवार तक मजदूरों के खातों में पैसा डालने की व्यवस्था हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी। एनसीआर क्षेत्र के मजदूरों की संख्या आदि का ब्योरा लेकर न्यूनतम वेतन उन्हें दिए जाने की व्यवस्था करने का फैसला हुआ।
सीएम के पास फाइल भेज दी : विज
बुधवार को सीएम के साथ में श्रम मंत्री अनिल विज विधायक दल की बैठक से पहले भी इस पर चर्चा की। जिसके बाद में उन्होंने फाइल पर मुहर लगाते हुए इसे तुरंत ही मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास भेजा है। बताया जा रहा है कि एनसीआर के लगभग दो लाख मजदूरों को गुरुवार को लगभग 65 करोड़ की राशि दी जाएगी। बुधवार को विधायक दल की बैठक और उसके बाद में प्रदेश के श्रम और परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ में चर्चा के बाद देर शाम तक फाइलों का निपटारा किया।
https://vartahr.com/ncr-2-lakh-worke…ore-minimum-wage/