• Wed. Jan 22nd, 2025

Navy : नौसेना अधिकारियों के पैराशूट उलझे, बाल-बाल बचे…

पैराशूट में उलझे नौसेना के अधिकारी।पैराशूट में उलझे नौसेना के अधिकारी।

Navy

  • दोनों समुद्र में गिरे, जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई
  • -पहले से मौजूद नौसेना की टीम ने उनको बचाया
  • -कई लोग समुद्र तट पर अभ्यास देखने के लिए पहुंचे

Navy : विशाखापट्नम। शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में भारतीय नौसेना का शौर्य दिखाया जाएगा मगर उसके पूर्व रामकृष्ण ब्रीच पर पूर्वी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोन्स्ट्रेशन रिहर्सल के दौरान जब नौ सेना के दो अधिकारी स्काईडाइवर आसमान से नीचे आ रहे थे, तभी उनके पैराशूट हवा में उलझ गए और दोनों समुद्र में गिरे जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। वहां पहले से मौजूद नौसेना की टीम ने उनको बचाया। इस दौरान कई लोग समुद्र तट पर अभ्यास देखने के लिए उपस्थित हुए थे।

वीडियो वायरल

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों अधिकारियों का पैराशूट एक-दूसरे में तिरंगे के साथ उलझा हुआ नजर आ रहा है और दोनों नौसैनिक गोल-गोल घूमते हुए समुद्र में गिरते दिखाई दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *