Narnaul News
- हरियाणा में मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने देंगे
- कांग्रेस ओबीसी का आक्षण कर्नाटक की तरह मुसलमानों को देना चाहती है
- भाजपा गरीबों की हितैषी पार्टी है, हम सबका ख्याल रखेंगे
Narnaul News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को महेंद्रगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव आने पर बीसी-बीसी-बीसी की माला जपते हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा ओबीसी समाज की विरोधी रही है। सन 1957 में ओबीसी के रिजर्वेशन के लिए काका साहब कमीशन बना। कांग्रेस ने सालों तक इसको लागू नहीं किया। 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। 1990 में जब लाया गया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 2 घंटे 43 मिनट भाषण देकर कर ओबीसी के रिजर्वेशन का विरोध किया था।
भाजपा ने ओबीसी कमिशन को मान्यता दी
शाह ने कहा कि भाजपा ने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है। साथ ही, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट की परीक्षाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिया। कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार के अलावा प्रदेश को कुछ नहीं दिया। भाजपा ने कांग्रेस के इज़ ऑफ डूइंग करप्शन को इज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस में बदलने का काम किया है।
Narnaul News
मुसलमानों काे आरक्षण नहीं देने देंगे
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बैकवर्ड क्लास में मुसलमान को आरक्षण देने का काम किया। हरियाणा में आए तो यहां भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि मुसलमान का आरक्षण हरियाणा में नहीं होने दिया जाएगा।
https://vartahr.com/narnaul-news-2/