• Mon. Mar 10th, 2025

Murder : रोहतक में महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव

Murder

  • -फोरेंसिक टीम ने सूटकेस और लड़की के कपड़ों से सैंपल भरे
  • -युवती के नाक से खून निकला हुआ था
  • -पुलिस का कहना है कि युवती गला घाेंटकर हत्या की गई

Murder : रोहतक/सांपला। रोहतक में कांग्रेस की युवा महिला नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर फेंक दिया गया। शनिवार को सूटकेस सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाइओवर के पास से बरामद हुआ है। सूटकेस खोलकर देखा गया तो इसमें युवती का शव बरामद हुआ। उसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती की हीं और की गई है। इसके बाद शव को काले रंग के सूटकेस में डालकर रात के समय यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है।

ऐसे हुआ खुलासा

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूटकेस से बदबू आ रही थी। इसे खोला गया तो इसमें युवती की लाश मिली। उसकी उम्र 22-23 साल है। उसने सफेद सूट पहना था। काली चुन्नी उसके गले पर लिपटी थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने सूटकेस और लड़की के कपड़ों से सैंपल भरे। युवती के नाख से खून निकला हुआ था। पुलिस का कहना है कि युवती गला घाेंटकर हत्या की गई है।

इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट 20 फरवरी को डाला

हिमानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। इंस्टाग्राम पर उसके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 1649 पोस्ट डाली हैं। लास्ट पोस्ट 20 फरवरी 2025 को एक युवक के साथ अपलोड की थी, जिसमें भाई को जन्मदिन की बधाई दी थी। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीति से जुड़े हुए ढेर सारे वीडियो और फोटो डाले हुए हैं। वह रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के समर्थन में लगातार प्रचार करती दिखाई देती थीं, वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट करतीं थीं।

कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा : हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि रोहतक की हिमानी नरवाल हत्याकांड की खबर सुनकर वो पूरी तरह स्तब्ध हैं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है।

कांग्रेस की एक्टिव मेंबर थी : बत्रा

विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि, हमें सूचना मिली है कि कांग्रेस की नेत्री हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिला है। हिमानी कांग्रेस की एक्टिव सदस्य रहीं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ और विधानसभा चुनावों में भूपेंद्र हुड्डा के साथ भी काम किया। इस प्रकार की घटना होना शर्मनाक है। इस मामले में पुलिस को तुरंत एसआईटी गठित करनी चाहिए।

https://vartahr.com/murder-woman-con…ound-in-suitcase/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *