• Mon. Mar 10th, 2025

Murder : सोनीपत में दंगल के बीच अखाड़ा संचालक की हत्या

अखाड़ा संचालक राकेश राणा का फाइल फोटो।अखाड़ा संचालक राकेश राणा का फाइल फोटो।

Murder

  • गांव कुंडल में बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां
  • वारदात के समय 1,000 से अधिक लोग थे मौजूद
  • महाशिवरात्रि पर्व आयोजित किया गया था कुश्ती दंगल

Murder : सोनीपत। कुंडल गांव में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने सोहटी धाम के अखाड़ा संचालक राकेश राणा की गोली मारकर हत्या कर दी। संचालक को 1000 लोगों के बीच गोली मारी गई। राकेश को खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। गांव सोहटी निवासी राकेश सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे। वह निजी स्कूल भी चलाते हैं, जिसमें कुश्ती व कबड्‌डी की अकादमी है। राकेश राणा बुधवार को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में गए थे। तभी यह वारदात हुई।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने आते ही दंगल के बीच में ही राकेश राणा पर गोलियां चला दीं। दो गोली उनके पेट में व एक चेहरे पर मुंह के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। हमलावर हथियार लहराते हुए भाग निकले। राकेश को तुरंत खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। खरखौदा थाना पुलिस ने कुंडल में मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव का सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *