• Thu. Nov 13th, 2025

Murder : कैथल के गांव मोहना एक 17 वर्षीय युवक की डोंकरों ने की हत्या

Murder

  • 41 लाख की लागत से भेजा था अमेरिका
  • 4 मार्च को मौत के बावजूद अब तक बोल रहे थे परिजनों से झूठ
  • दो एजेंटों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
  • गांव में पसरा मातम

कैथल। कैथल के गांव मोहना एक 17 वर्षीय युवक की डोकंरों द्वारा हत्या करने करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि युवक की हत्या कई माह पूर्व कर दी गई थी लेकिन परिजनों को अब जाकर इसका पता चला।बता दें कि गांव मोहना का युवक अमेरिका जाना चाहता था लेकिन उसका पिता कुलदीप सिंह का इकलौता बेटा व परिवार धन सम्पन्नता के चलते परिवार बेटे को विदेश नहीं भेजना चाहता था। बेटे की खुशी के लिए उसने अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए एजेंट से 41 लाख में सौदा किया। युवराज के पिता कुलदीप सिंह व चाचा कुलवंत सिंह ने बताया कि वे बेटे को विदेश नहीं भेजना चाहते थे जबकि बेटा विदेश जाने की जिद्द पर अड़ा रहा। परिवार चाहता था कि बेटा स्टडी के लिए जाए लेकिन बेटा विदेश ख़ासकर अमेरिका अपने दोस्तों की फ़ेसबुक व इंस्टाग्राम पर रील देख कर अमेरिका जल्द से जल्द जाना चाह रहा था। नाबालिग होने के चलते कनाडा व आस्ट्रेलिया जाने के लिए एक वर्ष तक इंतज़ार करना पड़ता। युवराज के कई दोस्त बिना पढ़ाई के सकुशल पहुंच चुके थे। दुसैन के एजेंट नवजोत सिंह तथा कुरूक्षेत्र का नवनीत सिंह ने परिवार को अमेरिका भेजने का पूरा भरोसा दिलाया। परिजनों ने बताया कि एजेंट ने उनके बेटे को गलत रास्ते व गलत तरीक़े से भेजा और ज़्यादा से ज़्यादा पैसे बचाने के चक्कर उनके बेटे की बेरहमी से हत्या करवा दी।

एक वर्ष से एजेंट करता रहा गुमराह

परिजनों का कहना था कि वे जब भी युवराज बारे एजेंटों से बात करते थे तो वे युवराज के सकुशल होने बारे कहते थे। इस कारण वे परेशान नहीं थे। जब उन्होंने अपने स्तर पर करीब तीन लाख की राशि खर्च कर पता करवाया तो ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर दी गई है तथा युवक का 4 मार्च का बना हुआ उन्हें उसका मृत्यु प्रमाण पत्र मिला। इस दौरान मारपीट की वीडियो भी सामने आई।

एजेंट अगर किडनैपर को पैसे देता तो बेटा ज़िंदा होता-

युवराज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2024 में उनके पास किडनैपर के नंबर से कॉल आई थी कि बेटे को ज़िंदा चाहते हो तो 20 हज़ार डालर दो। युवराज के साथ मारपीट की वीडियो भी भेजी थी जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। परिजनों ने एजेंट को बताया लेकिन एजेंट ने परिवार से तो पैसे ले लिए और किडनैपर को नहीं दिए। परिवार को कहता रहा कि पैसे डाल दिए। किडनैपर व डोंकर ने पैसे न मिलने से हताश युवराज को यातनाएं देकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नहीं रूक रहे मां के आंसू

युवराज की मौत से उनके परिजनों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उसकी मां व बहन बार बार होश खो रही हैं। मां बार बार युवराज को आवाज लगा रही है कि शायद युवराज लौट कर आ जाए।

पुलिस को दी शिकायत

गांव मोहना निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत आरोप लगाया कि उसके बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए उसने दुसैन के एजेंट नवजोत सिंह तथा कुरूक्षेत्र का नवनीत सिंह एजेंटों से संपर्क किया था। उसे कहा था कि वे जहाज के जरिए सीधे अमेरिका भेजते हैं और इसके लिए उसने एजेंटों ने 41 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। सितंबर 2024 में उसके बेटे का पासपोर्ट ले लिया और कहा था कि पैसे तभी लेंगे जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा। 13 अक्तूबर 2024 को युवराज ने भारत छोड़ दिया और 17 अक्तूबर को ही एजेंट फ्लाइट के टिकट आदि के लिए उससे 16 लाख रुपए की मांग करने लगे और उन्होंने 16 लाख रुपए की राशि एजेंट नवजोत सिंह को दे दी। जब भी उनकी एजेंटों से बात होती तो वे उसे सकुशल बताते थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *