• Fri. Jul 25th, 2025

Murder : जींद में डॉक्टर की चाकू से गोदकर हत्या, दो घायल, निजी अस्पताल चलाता था भाजपा नेता डा. अनिल

Murder

  • सफीदों के रामपुरा रोड पर फोरच्यूनर गाड़ी सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • घायल चिकित्सक समेत दो नामजद, आठ अन्य पर हत्या का मामला दर्ज

Murder : जींद। सफीदों के रामपुरा रोड पर बदमाशाें ने भाजपा नेता के बेटे एवं निजी अस्पताल संचालक डॉ. विकास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं, एक अन्य चिकित्सक और हैफेड के निरीक्षक हमले में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात फोरच्यूनर गाड़ी सवार बदमाशों ने चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। उन्हें पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉ. विकास की मौत हो गई। सफीदों के खानसर चौक पर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल संचालक गांव मुआना निवासी डाॅ. विकास (30), लीलावती अस्पताल संचालक गांव गोली निवासी डाॅ. अनिल (32), सफीदों हैफेड में निरीक्षक पद पर तैनात गांव सिंघाना निवासी हैप्पी उर्फ यशपाल असंध से सफीदों लौट रहे थे। तभी रामपुरा रोड पर फोरच्यूनर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए। घायलों को सफीदों के लीलावती अस्पताल लाया गया, जिसके बाद तीनों को पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅ. विकास की मौत हो गई।

पिता ने यह दी शिकायत

मृतक डॉ. विकास के पिता गांव मुआना निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे विकास की हत्या साजिश के तहत हुई है। विकास को लीलावती अस्पताल का संचालक डाॅ. अनिल अपने साथ ले गया था। गाड़ी में अनिल का साढू यशपाल भी था। रामपुरा रोड पर कुछ बदमाशों ने विकास की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी, जबकि डाॅ. अनिल व उसके साढू यशपाल गंभीर रूप से घायल तक नहीं हुए। उसने आरोप लगाया कि डा. अनिल, यशपाल ने कुछ लोगों के साथ मिल कर बिजनेस को लेकर उसके बेटे की हत्या की साजिश रची है।

हम मामले की जांच कर रहे : पुलिस

शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिव कुमार की शिकायत पर डाॅ. अनिल, उसके साढू यशपाल को नामजद कर सात-आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *