Murder
- छत्तीसगढ़ में सनसनी, शक में शंकालुओं ने किया जघन्य अपराध
- सुकमा जिले के बण्डा पंचायत के आश्रित ग्राम एतकल की वारदात
- जादू टोना कर साल भर पूर्व हुई बच्चे की मौत का आरोप लगाया
- सामाजिक बैठक में किया गया नरसंहार, हर कोई हैरान
- हत्या में संलिप्त पांच आरोपियों को हिरासत में लिया
Murder : जगदलपुर/कोंटा। कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंडा के एतकल गांव में जादू टोना के शक में मरईगुड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक व उसके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। घटना रविवार सुबह लगभग 12 बजे की है, जब मृतकों व आरोपियों के परिवार के बीच सामाजिक बैठक चल रही थी। इसी दौरान आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सामूहिक हत्या के बाद हत्या में संलिप्त पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में और भी आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक एतकल गांव में सुबह सामाजिक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें गांव के प्रमुख लोगों के अलावा दोनों परिवार के सदस्य मौजूद थे।
ऐसे बढ़ा मामला
दोनों पक्षों में चर्चा के दौरान आरोप प्रत्यारोप बढ़ गया। उसके बाद एक ही परिवार के तीन महिला व दो पुरुषों की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों को संदेह था कि साल भर पूर्व परिवार के एक बच्चे की मौत पीड़ित परिवार द्वारा जादू टोना के चलते हुई थी, इसी बात से आरोपी काफी समय से रंजिश रखे हुए थे, जो रविवार को सामूहिक हत्या में तब्दील हो गई।
प्रधान आरक्षक को फोन कर बुलाया गया
जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक ड्यूटी में था, तभी गांव से कॉल कर उन्हें बुलाया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस के बीच हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या की सूचना पर एसपी सुकमा किरण चव्हाण घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं एहतियातन फोर्स की तैनाती गांव में की गई है।
रंजिश चल रही थी
एतकल गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने हरिभूमि से चर्चा में बताया कि दोनों परिवार के बीच पूर्व से आपसी रंजिश चल रही थी। आरोपी परिवार के दो बच्चे की बीमारी से साल भर पूर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी मौत जादूटोना के चलते होने का संदेह पीड़ित परिवार के मुखिया मौसम कन्ना व अन्य सदस्यों पर था। इसी के चलते सामाजिक बैठक बुलाई गई थी। इसी दौरान पीड़ित परिवार एक तरफ अलग-थलग पड़ गया और गांव के अन्य लोग दूसरी तरफ थे। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
अंधविश्वास के चलते हत्या
अधंविश्वास व जादू टोना के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई है। मृतकों में पुलिस विभाग के मरईगुड़ा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक भी शामिल है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं जांच के बाद और भी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। शव का पोस्टमार्टम कल होगा।
– सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
इनकी हुई हत्या
सामाजिक बैठक के दौरान जिन पांच लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें दोरला परिवार के मौसम कन्ना पिता लच्छा (60), प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा पिता मौसम कन्ना (34), मौसम बिरी पति मौसम कन्ना, करका लच्छी पति करका लच्छा (43) व मौसम अरजो पति मौसम बुच्चा (32) शामिल हैं। वहीं हत्या में शामिल आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं।
ये हिरासत में लिए
हत्या में शामिल सवलम राजेश पिता सवलम कन्ना (21), सवलम हिड़मा पिता सवलम लच्छा, कारम सत्यम पिता कारम रामा (35), कुंजाम मुकेश पिता कुंजाम कन्ना (28) और पोडि़याम एंका पिता पोडि़याम जोगा शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी कोंटा पुलिस द्वारा की गई है।
https://vartahr.com/murder-5-family-…tchcraft-dispute/