• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Murder : हिसार में प्रिंसिपल की हत्या मामले के 4 छात्र गिरफ्तार

Murder

  • स्कूल में चाकू से हमला कर पि्रंसिपल का फाड़ दिया था लिवर
  • तीन से चार बार चाकू घोंपा, सीसीटीवी में भागते दिखे
  • चारों स्कूल के ही छात्र यूनिफॉर्म में थे
  • स्कूल में बार-बार अनुशासन का पाठ पढ़ाने से नाराज हो की वारदात
  • कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे, पकड़े गए चारों आरोपित नाबालिग

Murder : हांसी/हिसार। गांव बास बादशाहपुर में स्कूल परिसर के अंदर स्कूल प्राचार्या जगबीर सिंह पानू की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 नाबालिग आरोपितों को मुढाल गांव के बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। चारों करतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। चारों की उम्र 14-15 साल है। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने शुक्रवार शाम को पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो दिन पहले हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू हत्यारोपियों के दो अन्य साथियों ने उपलब्ध करवाया था। गुरुवार सुबह वह अपने बैग में डालकर चाकू ले गए थे और प्लानिंग के अनुसार प्रिंसिपल जगबीर को पकड़ लिया और दूसरे ने उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया। इससे उसका लिवर फट गया और मौत हो गई। इसके बाद आरोपित चाकू को हवा में लहराते हुए फरार हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने वारदात में प्रयुक्त चाकू को स्कूल प्रांगण में ही फेंक दिया।

चोरी की बाइक से फरार हुए

एसपी ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों नाबालिग चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए थे। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए हांसी पुलिस की सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स सहित बास व नारनौंद थाना पुलिस की टीमें लगाई गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंढाल बस स्टैंड के समीप चार छात्र स्कूल ड्रेस में घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए की वारदात

चारों नाबालिगों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल ने उनके बड़े बालों, धुम्रपान, नशे तथा प्रतिबंधित वस्तुओं को स्कूल में लेकर आने से मना करते और उन्हें बार बार टोकते और अनुशासन का पाठ पढ़ाया करता था। इस वजह से वे प्रिंसिपल से नफरत करने लगे और दो दिन पहले उसे सबक सिखाने के लिए प्लानिंग की गई थी। दो आरोपी प्रिंसिपल जगबीर सिंह पानू के गांव के रहने वाले हैं और लेकिन गांव में किसी प्रकार का आपस में द्वेश या मनमुटाव नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *