• Fri. Nov 22nd, 2024

MP : काले हिरण का गोली मारकर किया शिकार

मारा गया काला हिरण।मारा गया काला हिरण।

MP

  • भोपाल के बरखेड़ा गांव में कई लोगों से पूछताछ
  • खेत में करीब 17 से 80 घंटे पड़ा रहा शव
  • पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही वजह पता चलेगी

MP : भोपाल। भोपाल रेल मंडल के खजूरी थाना क्षेत्र के पास बरखेड़ा गांव में मंगलवार को एक काले हिरण का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। भोपाल से करीब 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव के वन क्षेत्र से दूर निजी जमीन पर मंगलवार सुबह काले हिरण का शव पड़े होने की सूचना गांव के वीर सिंह मेवाड़ा ने वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में काले हिरण का शव पोस्टमार्टम के लिए लाई। काले हिरण की गर्दन के पास गहरा घाव था। इसके अलावा शरीर में कुछ जगह पर हल्की चोट के निशान भी हैं। शव करीब 17 से 80 घंटे पड़ा रहा था। वन विभाग की ओर से एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही वन विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकप्रिय भारती, डीआफओ भोपाल ने कहा िक मृत काला हिरण वन क्षेत्र से दूर पाया गया है। पोस्टमार्टम के आधार पर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया जाएगा, इसके बाद जांच कमेटी होगी।

पांच वर्ष का था काला हिरण

वन अधिकारियों का कहना है कि काला हिरण पांच वर्ष था, जिसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत होने के करण का पता लगाया जा सकेगा। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर ही वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच कमेटी बनाई जाएगी। काले हिरण का पोस्टमार्टम डाॅ. संगीता धमीजा ने किया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दो दिन में आएगी।

छह माह पहले हुआ था शिकार

भोपाल में करीब छह माह पहले भी काले हिरण के शिकार किए जाने की बात सामने आई थी। इसके तहत बिशनखेड़ी स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के पास एक गर्भवती काले हिरण का शव मिला था।
मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने कुत्तों के द्वारा हिरण का शिकार करने की बात कहीं थी।

https://vartahr.com/mp-black-deer-shot-and-hunted/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *