• Sat. Nov 15th, 2025

Election : बिहार में NDA की प्रचंड जीत, तेज प्रताप हारे, तेजस्वी को मिली कड़ी टक्कर

Byadmin

Nov 14, 2025 #election

Election

  • भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरा, नीतिश की RJD दूसरे नंबर पर, चिराग व मांझी भी मेरिट में पास
  • कांग्रेस से आगे निकली औवेशी की पार्टी, राजद का भी बुरा हाल, खाता नहीं खोल पाई मुकेश साहनी व प्रशांत किशोर की पार्टी
  • NDA को प्रचंड बहुमत मिलने से नीतिश के फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ
  • उपचुनाव : राजस्थान व हैदराबाद में कांग्रेस, जम्मू में पीडीपी व पंजाब में आप को मिली जीत

बिहार चुनाव के शुक्रवार को आए परिणाम में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की। फिलहाल के चुनाव रूझानों में भाजपा बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। नीतिश की पार्टी दूसरे नंबर पर है। भाजपा व JDU की तरह NDA के साथी चिराग पासवान, मांझी सहित सभी पांचों दल विधानसभा चुनाव में मेरिट के साथ पास हुए। बिहार के दिग्गज नेता लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव परिवार से अलग होने के बाद अपनी महुआ की सीट नहीं बचा पाए, जबकि रघुनाथपुरा से तेजस्वी यादव गिर पड़कर कड़े मुकाबले में अपनी सीट तो बचाने में सफल रहे, परंतु पार्टी के प्रदर्शन ने महागठबंधन के सीएम फेस बने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए है। इस बार बिहार चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा तथा औवेशी ने अकेले दम पर महागठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस को पछाड़ दिया। महागठबंधन में डिप्टी सीएम फेस बने मुकेश साहनी व पहली बार राजनीति दंगल में कूदे प्रशांत किशोर चुनाव में खाता नहीं खोल पाए। बिहार चुनाव में NDA इस बार 2010 की तरह 200 के पार जाता दिख रहा है, जबकि महागठबंधन 40 से कम सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है। अभियन से राजनीति में आने पर भाजपा की टिकट पर एक्टर्स मैथिली ठाकुर चुनाव जीत चुकी है, जबकि RJD की टिकट पर चुनाव में उतरे खसोरी लाल यादव चुनाव हार गए।

ये रहे उपचुनाव के परिणाम

बिहार के साथ राजस्थान, पंजाब, हैदराबाद सहित देश के कई हिस्सों में हुए उचुनावों के परिणाम भी शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वी. नवीन यादव ने बीआरएस उम्मीदवार मगंती सुनीता को 24,729 से अधिक मतों के अंतर से हराया। जम्मू कश्मीर के बड़गाम विधानसभा सीट पर पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर ने जीत दर्ज की। यहां सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15,612 वोटों से जीत दर्ज की। पंजाब की तरनतारन सीट से आप के हरमीत संधू अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 12,091 मतों के अंतर से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *