• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Mahendragarh News  : महेंद्रगढ़ में चलती स्कूल बस का टायर निकला, बच्चे सुरक्षित, 28 बच्चे सवार थे

Mahindergarh school bus hadsaMahindergarh school bus hadsa

Mahendragarh News

  • – झटका लगने से बच्चे सीटों से नीचे गिरे, हडकंप मचा
  • -खबर सुनते ही अभिभावक भी हादसा स्थल की ओर दौड़े

 

Mahindergarh school bus hadsa
Mahendragarh News : बस का टायर निकलने के बाद सड़क पर खड़े बच्चे ।

Mahendragarh News  : हिसार और फरीदाबाद के बाद अब महेंद्रगढ़ में भी स्कूल बस हादसा हुआ है। यहां बच्चों से भरी चलती बस का टायर निकल गया। अचानक टायर निकलने  से बच्चे सीट से नीचे गिर गए। कई बच्चों को मामूली चोटें भी आई हैं। हालांकि झट लगते ही बस रुक गई। बस का पिछला टायर रिम समेत निकल गया। इससे बस में सवार बच्चे सहम गए। बताया जा रहा है कि महेंद्रगढ़ स्थित प्राइवेट स्कूल की बस सुबह नांगल सिरोही गांव से बच्चों को लेकर आ रही थी। बस में 28 बच्चे थे। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के सामने पहुंचते ही उसका पिछला टायर रिम समेत बाहर निकल गया। गनीमत यह रही कि बस की स्पीड कम थी, इसलिए वह झटके खाती हुई थोड़ी दूर जाकर रुक गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर ने तुरंत फोन कर स्कूल प्रशासन को जानकारी दी। दूसरी बस से बच्चों को स्कूल ले जाया गया। ड्राइवर ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई।

एक दिन पहले हिसार में हुआ हादसा

हिसार में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर डीपीएस स्कूल बस ने वाहनों को टक्कर मार दी। चश्मदीदों का कहना है कि स्कूल बस बारिश में काफी तेज गति से जा रही थी। स्कूल बस ने पहले दो से तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिसके बाद एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में 40 स्कूली बच्चे सवार थे।

https://vartahr.com/mahendragarh-news/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *