Karva Chauth
-शाम को चांद का दीदार कर खोला व्रत, बड़ों से लिया आशीर्वाद
-पति के हाथ से पानी पीकर करवाचौथ का व्रत खोला
भिवानी। सुहागिनों के लिए करवाचौथ पर्व बहुत ही खास होता हैं, जिसको लेकर वह कई दिन पहले ही तैयारी करने लगती हैं। चाहे बाजार में साड़ी खरीदनी हो या चूड़ी, गहने, कॉस्मेटिक सामान, पूजन सामान या फिर पार्लर आदि की बुकिंग करनी हो, वह इसको लेकर बहुत ही खुश एवं उत्साहित रहती हैं, कि उसे करवाचौथ पर क्या खरीददना हैं और क्या क्या तैयारियां करनी हैं। करवाचौथ पर बाजार में हर तरफ महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आती हैं। प्रत्येक दुकान पर महिलाएं खरीदारी करती दिखाई देती हैं। इस दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार करके अपने हाथों में अपने सजना के नाम की मेहंदी रचाती हैं और पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं और प्रत्येक वर्ष व्रत को धूमधाम से मनाने की कामना करती हैं। उल्लेखनीय हैं कि सुहागिनों ने शुक्रवार को शाम 8:10 बजे छलनी के अंदर से चांद व पति का दीदार किया और पति के हाथ से पानी पीकर करवाचौथ का व्रत खोला और उनके चरण स्पर्श कर सदा सुहागिन बनी रहने की कामना की। नाइक्लालो की गली, बिचला बाजार, कीर्ति नगर, विद्यानगर, पुराना पटवार खाना चूहड़सिंह की बाजारी, नूनसर जोहड़, हनुमान ढाणी, गुजरो की ढाणी सहित अनेक स्थानों पर सुहागिनों ने एकत्रित होकर सामूहिक रुप से करवाचौथ पर भगवान गणेशजी व चौथ माता की कथा सुनीं। सुहागिन कोमल, कमलेश, पूजा, उषा बाजवान, रेणु, सुनीता, प्रवीन, इंदु, सरिता व पूनम आदि ने बताया कि करवाचौथ व्रत हर सुहागिन के लिए बहुत ही विशेष होता हैं। महिलाओं ने दिनभर भूखे-प्यासे रहकर पति की दीर्घायु एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की। वहीं सुहागिनों ने चौथ माता व गणेश भगवान से ताउम्र सुहागिन जीवन जीने की प्रार्थना की। दोपहर को कथा संपन्न होने के बाद सुहागिनों ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और चंद्र उदय तक उनके शरीर में वहीं तेज बना रहने की प्रार्थना की, ताकि वे अपने संकल्प को पूरा कर सकें। करवा चौथ पर सुहागिनों ने अपने सजना के नाम की मेहंदी रचाई और घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए। शाम होते ही सुहागिनें संपूर्ण श्रृंगार के साथ सज-संवरकर पूजा की थाली हाथों में लेकर अपने पति के साथ छत पर पहुंची और छलनी के अंदर से चंद्रदेव व पति का दीदार किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर चंद्रदेव की आरती उतारी और पति की दीर्घायु की कामना के साथ व्रत खोला। वहीं पति ने अपनी अपनी की जीवनभर रक्षा व सम्मान बनाए रखने का संकल्प किया।
दुकानों के बाहर मेहंदी लगवाने की लगी भीड़
शहर के लगभग सभी बाजारों में करवाचौथ पर्व पर मेहंदी लगाने वालों की अच्छी खासी कमाई होती हैं। कॉस्मेटिक, ज्वैलरी, खिलौने, गिफ्त गैलरी व साड़ियों की दुकानों के बाहर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही। महिलाओं ने दोनों हाथों व दोनों पैर में मेहंदी लगवाई, जिससे वो बहुत सुंदर दिखाई दे। महिलाओं ने वैसे तो पहले ही खरीददारी कर ली थी, फिर भी कामकाजी महिलाओं ने शुक्रवार को करवाचौथ के दिन भी खरीददारी की। वहीं चूड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ रही।
एडवांश बुकिंग के बावजूद पार्लरों में करना पड़ा इंतजार
सुहागिनों ने करवाचौथ पर सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एंडवास बुकिंग करवाई हुई थी, इसके बावजूद उन्हें घंटों तक पार्लर में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। करवाचौथ पर पार्लर व सैलून संचालिकाओं ने सुहागिनों के लिए क्लीनिंग से फेशियल, हेयर ट्रीटमेंट से पॉलिशिंग के स्पेशल पैकेज रखे थे, ये सभी पैकेज महिलाओं की पसंद एवं जरूरत के अनुसार थे। वहीं काफी महिलाओं ने पहले ही दिन मेकअप व हेयर सेट करवाएं, ताकि करवाचौथ के दिन भीड़-भाड़ में परेशान न होना पड़े। वहीं पार्लरों में महिलाओं ने समय निर्धारित कर एडवांस बुकिंग करवाई थी, इसके बावजूद उन्हें इंतजार करना पड़ा।