Kaithal
- कैथल में हादसा, पिता-पुत्र घायल
- बाइक सवार घायल पिता पुत्र को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया
- ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ा, तो बोला, पता नहीं चला कि हादसा हो गया
- वायरल वीडियो में पुलिस बोला, यह तो होता रहता है
Kaithal : ढांड/कैथल। सेवा, सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस सहयोग से दूर भागती दिख रही है। दरअसल, शुक्रवार रात गांव चंदलाना के पास नशे में धुत डायल 112 के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक कार में फंस गई और आरोपित चालक उसे 1000 मीटर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। डायल 112 में सवार पुलिकर्मियों ने घायलों की कोई मदद नहीं की। दोनों घायल सड़क पर ही तड़पते रहे। करीब 1000 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने आरोपितों को पकड़ लिया तो, पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें हादसे का पता ही नहीं चला।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस हादसे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हरियाणा पुलिस की डायल 112 गाड़ी शुक्रवार रात बाइक सवार पिता पुत्र की बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ कर भागती दिख रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डायल 112 गाड़ी में सवार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। वह घायलों की मदद करने के बजाय उनकी बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। जब बाइक गाड़ी से नहीं निकली तो वे गाड़ी को रोककर बाइक निकालने की कोशिश करते हैं, तभी ग्रामीण उन्हें घेर लेते हैं। लिया। ग्रामीणों से पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि हमें तो पता ही चला कि एक्सीडेंट भी हो गया है। वायरल वीडियो में पुलिस वाले कह रहे हैं कि यह तो सबसे हो जाता है।
घायल कैथल रेफर
ग्रामीणों ने घायलों को कौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कैथल सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों के नाम राजेश व मोहित साकरा बताए जा रहे हैं। राजेश के सिर गहरी चोट के साथ हाथ का अंगूठा फटा हुआ है, जबकि मोहित को बाजू में चोट लगी है।
डायल 112 में तीन कर्मी सवार थे
ढांड थाना प्रभारी राजेंद्र का कहना है कि डायल 112 में सवार तीनों पुलिा कर्मचारियों का मेडिकल करवा लिया गया था। इसमें एल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों मामलों में आपसी समझौता हो गया है।