Jyotish Ratna Award
- -नरवाना में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन
- -नक्षत्र भविष्य दर्पण ट्रस्ट नरवाना ने करवाया आयोजन
नरवाना। नक्षत्र भविष्य दर्पण ट्रस्ट नरवाना ने द्वितीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर अंबाला के पंडित विजय शास्त्री को ज्योतिष रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान अपने लगन एवं अथक परिश्रम से अर्जित ज्योतिष ज्ञान के प्रकाश को फैलाने के लिए दिया गया है। पंडित विजय शास्त्री निष्ठापूर्वक जन मानस की सेवा में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। यह सम्मेलन भारत के सबसे बड़े सम्मेलनों में शुमार है। इस मौके पर पंडित विजय शास्त्री ने कहा कि वह यह सम्मान पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मलनों से मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष ज्ञान ग्रहों, तारों और अन्य खगोलीय पिंडों की स्थिति और गति का अध्ययन है, जिसका उपयोग मानवीय घटनाओं और व्यक्तित्व को समझने के लिए किया जाता है। यह एक प्राचीन विद्या है। ज्योतिष ज्ञान में फलित ज्योतिष (व्यक्तिगत भविष्यवाणियां) और गणित ज्योतिष (खगोलीय गणनाएं) शामिल हैं।
-
Jyotish Ratna Award
-
International Astrology and Vastu Conference
-
Pandit Vijay Shastri
-
Astrology in India
-
Nakshatra Bhavishya Darpan Trust
-
Vedic astrology

