• Mon. May 5th, 2025

Jind News : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुई मुठभेड़ में हरियाणा के जींद का लाल शहीद

शहीद कुलदीप सिंह मलिकशहीद कुलदीप सिंह मलिक

Jind News

  • उधमपुर में हुई आतंकियों के साथ में गई जाना
  • सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था कुलदीप सिंह मलिक
  • मंगलवार को गांव में किया जाएगा शहिद का अंतिम संस्कार

 

Jind News : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सोमवार को उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में गांव निडानी निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप वीरगति को प्राप्त हो गए। मंगलवार को उनके पैतृक गांव निडानी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खेल कोटे से हुआ भर्ती

पहलवान के नाम से विख्यात कुलदीप उर्फ दीपा लगभग 34 साल पहले खेलकोटे से सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। 54 वर्षीय कुलदीप की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के उधमपुर मे थी। सोमवार दोपहर को जंगलों में आंतकवादियों के छुपाने की सूचना कुलदीप की कंपनी को मिली थी। जिस पर कुलदीप ने अपने कंपनी के साथ उग्रवादियों को घेर लिया और दोनों तरफ से हुई फायरिंग में कुलदीप गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए कमान अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान कुलदीप ने दम तोड़ दिया।

अगले महीने कोर्स पर जाना था

कुलदीप सिंह डीएसपी पद प्रमोशन के लिए अगले महीने कोर्स पर जाना था। शहीद कुलदीप सिंह तीन भाइयों में बीच वाला था। कुलदीप सिंह अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी, आर्मी में ड्यूटीरत बेटा नवीन, रेलवे पुलिस में ड्यूटीरत बेटा संजय, बुजुर्ग पिता ओमप्रकाश तथा माता शांति देवी को पीछे छोड़ गया है।

ग्रामीण बोले जिंदा दिल इंसान था

ग्रामीणों का कहना है कि कुलदीप एक अच्छा पहलवान होने के साथ जिंदादिल इंसान था ! गांव में छुट्टी आने पर धार्मिक सामाजिक तथा खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेता था! कुलदीप के शहीद होने की सूचना मिलने पर गांव में मातम पसर गया।

https://vartahr.com/jind-news-lal-ma…ammu-and-kashmir/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *