Jind
- -जींद के निडानी गांव से आते समय रास्ते में बुग्गी में बैठे नायब
- -मुख्यमंत्री ने बिना किसी खानापूिर्त के महिला से हालचाल जाना
Jind : जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को जींद के गांव निडानी में एक सैनिक के परिवार में दुख बांटने गए हुए थे। लौटते समय मुख्यमंत्री रास्ते में रुक गए और वहां से गुजर रही एक बुग्गी पर जा बैठे। इस बुग्गी को एक बुजुर्ग महिला चला रही थी। मुख्यमंत्री ने बिना किसी खानापूिर्त के महिला से हालचाल जाना और आसपास के लोगों से भी सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी ली। सीएम के इस स्टाइल से सभी प्रभािवत हुए।
https://vartahr.com/jind-government-…-in-a-unique-way/