Jhajjar encounter case
झज्जर जिले में तैनात सीआईए के एएसआई प्रवीण पर गोली चलने की घटना (ASI Praveen Shooting Case) को लेकर गांव मायना (Maina Village Rohtak) में बुधवार को चौथी बार खाप पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में अहलावत खाप समेत विभिन्न खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एसआईटी जांच (SIT Investigation Jhajjar Case) पर पूरा भरोसा जताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।
पंचायत की अध्यक्षता जयपाल दहिया और राजपाल कलकल ने की। खाप प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक एसआईटी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आती, तब तक किसी भी तरह के बयान या आंदोलन से बचना चाहिए।
ASI प्रवीण गोलीकांड: क्या है पूरा मामला?
(Jhajjar ASI Praveen Firing Full Details)
एएसआई प्रवीण वर्तमान में झज्जर सीआईए (CIA Jhajjar Police) में तैनात हैं। 15 जनवरी की रात, कुछ युवकों ने शराब के नशे में एएसआई प्रवीण पर हमला कर उनकी जांघ में गोली मार दी। गोली लगने की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। पुलिस एनकाउंटर (Jhajjar Encounter News) के दौरान आरोपियों को काबू में करने के प्रयास में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं।
खाप पंचायत में क्या हुआ फैसला?
(Khap Panchayat Decision on ASI Praveen Case)
पंचायत में मौजूद खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि मामला निष्पक्ष जांच के दायरे में है और इसे भड़काने की कोशिश करने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है।
दहिया खाप प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि इससे पहले डीघल गांव में आरोपी पक्ष की ओर से भी पंचायत हुई थी, जहां निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी।
अब मायना पंचायत में भी यही संदेश दोहराया गया कि:
-
SIT जांच पर भरोसा रखा जाए
-
सामाजिक सौहार्द बनाए रखा जाए
-
गलत बयानबाजी और अफवाहों से बचा जाए
SIT जांच का गठन, CM नायब सैनी का बड़ा फैसला
(CM Nayab Saini SIT Order Jhajjar Case)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत की पुलिस कमिश्नर ममता हुड्डा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। फिलहाल SIT जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
आगे क्या होगा? रविवार को फिर पंचायत
(Next Khap Panchayat Maina Village)
गांव मायना के सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण ने बताया कि रविवार को एक और महत्वपूर्ण खाप पंचायत आयोजित की जाएगी। इसमें सभी खापों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि:
-
किसी भी तरह की गलतफहमी दूर की जा सके
-
अफवाह फैलने से रोका जा सके
-
कानून के दायरे में रहकर समाधान निकाला जा सके
पंचायत ने दो टूक कहा कि ASI प्रवीण की सुरक्षा, निष्पक्ष जांच और सामाजिक शांति सर्वोपरि है।
vartahr.com एक हिंदी न्यूज page है। इसमें हरियाणा समेत देश-विदेश की हर क्षेत्र की जानकारी और प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय उनकी उपलब्धियों के साथ
