• Mon. Mar 17th, 2025

jaguar crash : पंचकूला में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बचा

jaguar crash

 

  • अंबाला एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान, पंचकूला में दोपहर 3.45 बजे हादसा
  • पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया
  • वायुसेना ने दिए जांच के आदेश, विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची

jaguar crash : पंचकूला। भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया। विमान ने प्रशिक्षण के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह हादसा दोपहर करीब 3.45 बजे मोरनी में बालदवाला गांव के पास तकनीकी खराबी के कारण हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। वायुसेना ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। हादसे के वक्त पायलट पैराशूट से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।

पहाड़ी से टकराया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पायलट के नियंत्रण से बाहर होने के बाद यह विमान तेजी के साथ पहाड़ी से जा टकराया और मलबे में तब्दील हो गया। जिस जगह हादसा हुआ वह जंगल और पहाड़ियों से घिरा इलाका है। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया।हादसे का वीडियो भी सामने आया है। पूरे पहाड़ी इलाके में दूर-दूर तक विमान का मलबा फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *