• Fri. Jan 9th, 2026

Sports : अंडर-14 में हरियाणा की फुटबाल टीम ने केरल को 5-0 से हराया

Sports

  • -महाराष्ट्र के कोलापुर में स्कूल फेडरेशन गोर्वमेंट आफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता आयोजित
  • -प्रतियोगिता में जीत के बाद ट्राफी के साथ खुशी मनाती लड़कियों की टीम

Sports : राई(सोनीपत)। हरियाणा की अंडर 14 फुटबाल में लड़कियों की टीम ने महाराष्ट्र के कोलापुर में हुई स्कूल फेडरेशन गोर्वमेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 24 से 29 अप्रैल तक हुई। टीम के कोच मनोज सिवाच ने बताया कि खेलो में हरियाणा की लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। शुरूआत से फाइनल तक बेहतर प्रदर्शन करते हुए लड़कियों ने 38 गोल किये। कोच मनोज सिवाच ने बताया कि क्वार्टर फाईल मैच में हरियणा की टीम ने सीबीएससी ऑल इण्डिया की टीम को 12-0 से , सेमीफाइनल में झारखंड को 2-1 और फाइनल में केरला को 5-0 से धूल चटाई और पहली बार खिताब हरियाणा की झोली में डाला। टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर निधि हिसार, रेविका, काफी प्रिया ख़ुशबू गाँव अलक्पुरा भिवानी, देविका अंबाला एयर हैरिका सिंह देशवाल ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोच मनोज सिवाच एयर सहयोगी स्टाफ के अनुशाशन और दिशा निर्देशन में ये सफलता हरियाणा टीम अपने नाम कर सकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *