IMA Rewari
- -शाम को सुनाई दी गरबा की मधुर ताल
- -एशिया कप में भारत व पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच को बड़े पर्दे पर दिखाया
- -उत्सव की शुरुआत एक सीएमई (CME) सत्र से हुई
IMA Rewari । हरियाणा के रेवाड़ी के सेक्टर 4 जिम्मखाना क्बले में आईएमए ने डांडिया नाईट 2025 का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागियों ने नवरात्रि की सांस्कृतिक छटा बिखरने के साथ शाम को गरबा की मुधर ताल भी सुनाई। कार्यक्रम के दौरान एशिया कप में भारत व पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच को बड़े पर्दे पर दिखाया। उत्सव की शुरुआत एक सीएमई (CME) सत्र से हुई। जिसे डॉ. प्रवीन गुप्ता एवं उनकी टीम (न्यूरोलॉजी विभाग, मारेंगो एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम) ने प्रस्तुत किया। इस शैक्षणिक सत्र ने सभी डॉक्टरों के ज्ञानवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आयोजन का सफल बनाया। बावल से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण कुमार विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में इनकी रही विशेष भूमिका
आईएमए रेवाड़ी के डांडिया नाईट 2025 के आयोजन में इंडियन मेडिकल एसोशिएन के प्रधान डॉ. दीपक शर्मा, सचिव डॉ. मनीष तनेजा, आयोजन सचिव डॉ. कृतिका पांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार एवं आईएमए के वरिष्ठ डॉक्टर्स का विशेष सहयोग रहा। जिसमें विधायक डॉ. कृष्ण कुमार रेवाड़ी के सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया ने पर्व की शुभकमानएं देते हुए कार्यक्रम में मौजूद डाक्टर्स को अपना धर्म सही ढंग से निभाने के साथ बदलते परिवेश में नए इनोवेशन पर ध्यान फोकस करने का आह्वान किया। जिससे समाज के गरीब से गरीब तबका स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके।
बड़े पर्दें पर दिखाया भारत पाकिस्तान मैच का प्रसारण
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर्स के लिए भारत व पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के मैच का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण किया गया। डॉक्टर्स ने रोमांचक मैच का आंनद लिया। डॉक्टरों, गणमान्य अतिथियों और परिवारों की सक्रिय भागीदारी से यह शाम आनंद, एकता और सांस्कृतिक बंधन की अविस्मरणीय स्मृति बन गई।
आईएमए का समापन संदेश
यह सफल आयोजन इस बात का प्रतीक है कि आईएमए रेवाड़ी केवल चिकित्सा उत्कृष्टता तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक एकता, पारिवारिक जुड़ाव और सामाजिक सद्भाव को भी प्रोत्साहित करता है। आप सभी के स्नेह, सहयोग और सहभागिता से हम एक परिवार की तरह निरंतर मज़बूत होते जा रहे हैं। आइए, मिलकर उत्सव, एकता और सेवा की इस भावना को जीवित रखें।