HTET
- 1 अगस्त से 03 अगस्त तक दर्ज होगी ऑनलाइन आपत्ति
- आपत्ति दर्ज करवाने वाले को एक हजार रुपये देने होंगे
- अगस्त के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट होगा घोषित
- तीन शिफ्टों में हुआ एग्जाम, 4 लाख ने दी परीक्षा
- परीक्षार्थी बोले, सीईटी से आसान था पेपर
HTET : भिवानी। प्रदेश में 2 दिन तक चली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) गुरुवार को खत्म हो गई। यह परीक्षा तीन शिफ्टों में हुई, इसमें करीब 4 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा खत्म होते ही बोर्ड ने सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी यानी आंसर-की जारी कर दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर कोई किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहे तो सबूतों के साथ 1 से 3 अगस्त के तक ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। इसके लिए 1 हजार रुपये जमा कराने होंगे। अगर आपत्ति सही पाई गई तो फीस के तौर पर लिए 1 हजार रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे। इसके बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने की कोशिश करेंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑन्सर की 31 जुलाई शाम से सार्वजनिक कर दी गई है।
सीईटी से आसान रहा पेपर
आखिरी शिफ्ट का पेपर देकर बाहर आए कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि 26-27 जुलाई को हुए सीईटी के मुकाबले यह पेपर आसान था। वहीं, एक महिला परीक्षार्थी ने कहा कि झज्जर के बॉयज स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र में एग्जाम के दौरान बिजली चली गई। जिसके बाद पेपर तक नहीं दिखा। काफी देर तक लाइट नहीं आई। भिवानी में एक महिला परीक्षार्थी डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी के कारण रोती मिली। उसके कुछ डॉक्यूमेंट मिसिंग थे। थाने के एसएचओ सत्यनारायण शर्मा ने उसके प्रिंटआउट निकलवाए और फिर सेंटर में एंट्री कराई। इससे भावुक होकर युवती ने एसएचओ को राखी बांध दी।
कड़ी रही सुरक्षा
एग्जाम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू कर भीड़ इकट्ठी होने पर रोक लगाई गई थी। आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद कराई गई थीं। वहीं पहली शिफ्ट में चेकिंग के दौरान नारनौल में एक युवक को कानों में चांदी की बालियां पहनी होने की वजह से एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद कर्मचारी ने उन्हें उतार दिया। महेंद्रगढ़ के अटेली से एग्जाम देने पहुंची पुष्पा यादव की नाक में नोज पिन फंस गई। उन्हें एंट्री से रोकते हुए इसे निकलवाने को कहा गया। पुष्पा ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि टेप लगा दो, लेकिन उन्होंने कहा कि हमारे पास टेप भी नहीं है।