• Sun. Aug 17th, 2025

Hrayana News :  प्रदेश को आज मिलेगी सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए 2,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो नए 4-लेन संपर्क मार्गों की सौगात, कनेक्टिविटी होगी बेहतर

Hrayana News

  • -एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, उद्योग-व्यापार को मिलेगी गति
  • -प्रधानमंत्री रोहिणी से कुल 11000 करोड़ 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
  • -इनमें से दो परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं, एनसीआर क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी

Hrayana News :  चंडीगढ़। हरियाणा में सड़क ढांचे को नई गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त यानी रविवार को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो नए फोरलेन शामिल हैं। इनसे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपये लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेगे। इनमें से दो परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं। इनसे एनसीआर क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी। नई सड़क परियोजनाओं से सोनीपत और बहादुरगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों को भी लाभ होगा।

ये परियोजनाएं मिलेंगी

-पहली : अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के अंतर्गत पैकेज-4 में 1490 करोड़ रुपये की लागत से बना 29.6 किमी लंबा मार्ग सोनीपत को सीधी कनेक्टिविटी देगा। यह एनएच -44 के भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएगा। यह बवाना औद्योगिक क्षेत्र को सीधे एनएच-352ए जींद-गोहाना मार्ग से जोड़कर व्यापार और उद्योग को नई गति प्रदान करेगा।
-दूसरी : पैकेज-5 में 487 करोड़ रुपये की लागत से बना 7.3 किमी का मार्ग दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इससे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

https://vartahr.com/hrayana-news-tod…ity-will-improve/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *