• Mon. Sep 1st, 2025

Hissar News  : राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हांसी के वाइस चेयरमैन की कार, एयर बैग खुलने से बच गई पांच यात्रियों की जान

Hissar News

 

  • हांसी से कार में सवार होकर खाटूश्याम जा रहे थे पांच दोस्त
  • पशुओं को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

Hissar News  : हिसार। हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल कुमार बंसल का परिवार रविवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे वह और उनके साथ कार में सवार परिजन और दोस्त सुरक्षित बच गए। हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे। दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए वाइस चेयरमैन अनिल बंसल ने बताया कि वह अपने भाई, भतीजे और दोस्तों के साथ सालासर धाम और खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। और जैसे ही उनकी गाड़ी फतेहपुर के पास पहुंची तो सड़क पर अचानक बेसहारा पशु गाड़ी के सामने आ गए। हालांकि पशुओं को बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी की ब्रेक लगाई, लेकिन बावजूद इसके पशुओं से टक्कर में गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

एयरबैग खुलने से जान बची

अनिल बंसल ने बताया हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया, लेकिन गाड़ी के एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई। अनिल बंसल ने बताया कि यह घटना बेहद भयावह थी। एक पल के लिए तो सभी की सांसें थम गई थीं, लेकिन भगवान की कृपा और गाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था के चलते हम सभी सुरक्षित हैं। और इसके लिए मैं भगवान का आभारी हूं।

परिजनों व शुभचितंकों ने ली राहत की सांस

घटना की जानकारी मिलते ही अनिल बंसल के परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर कुशलक्षेम पूछी और उनके सुरक्षित रहने पर राहत की सांस ली। गौरतलब है कि हरियाणा और राजस्थान की कई सड़कें आए दिन आवारा पशुओं के कारण हादसों का शिकार होती हैं। लोग प्रशासन से लगातार बेसहारा घुम रहे पशुओं को सड़क से हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

https://vartahr.com/hissar-news-hans…-air-bags-opened/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *