Hisar News :
-जमीन की गिरदावरी में नाम दर्ज करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे सिसाय के रमेश
-शिविर छोड़ विधायक की अगवानी के लिए फूल माला लिए गेट पर खड़े रहे अधिकारी
Hisar News । हरियाणा में हिसार के हांसी उपमंडल कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को गुरुवार को सरकार के निर्देशानुसार जनता की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले समाधान शिविर में अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। क्योंकि अधिकारी अक्सर इन शिविरों से नदारद रहते हैं, जिससे आम जनता अपनी शिकायतें दर्ज करवाने और समस्याओं का समाधान पाने के लिए भटकने को मजबूर हैं। उपमंडल को आयोजित समाधान शिविर में भी यही स्थिति देखने को मिली। शिविर में आए ढाणा खुर्द निवासी रामभगत ने बताया कि वह अपनी समस्या लेकर शिविर में दूसरी बार आया है, लेकिन आज भी उन्हें फिर से खाली हाथ लौटना पड़ा। गांव ढाणा खुर्द के ही संदीप भी अपनी समस्या का समाधान करवाने के लिए शिविर में आए थे, लेकिन सुनवाई के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। जिसके चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा है। शिविर में आए गांव सिसाय के सुरेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 महीने से अपनी जमीन की गिरदावरी में नाम दर्ज करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें हर बार अगले शिविर में आने को कह दिया जाता है और परिणाम अभी भी शून्य है।
हस्ताक्षरों के लिए करते रहे इंतजार
लघु सचिवालय में प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए भी भारी संख्या में लोग अधिकारियों का इंतजार करते रहे। अधिकारियों के दफ्तरों में न पहुंचने से निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हैं। लोगों का आरोप है कि सरकार के समाधान शिविर अधिकारियों की मनमानी से जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं।
नेताजी के अतिथि सत्कार में व्यस्त रहे अधिकारी

मुख्यमंत्री ने सोमवार को बावैन से पेपर लैस रजिस्ट्री सिस्टम लांच किया था। हांसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद भ्ायाणा को पहुंचना था। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का अतिथि सत्कार करने में मशगूल हुए अधिकारी समाधान शिविर में पहुंचे फरियादियों को ही भूल गए। जिससे फरियादियों को खाली हाथ लौटना पड़ा।