• Wed. Jul 16th, 2025 10:46:46 AM

Hisar Accident  :  स्कूल बस ने वाहनों में मारी टक्कर, बस में 40 बच्चे सवार थे

Hisar AccidentHisar Accident

Hisar Accident

  •  बाइक सवार की हालत गंभीर, राहगीर बोले-ड्राइवर नशे में था
  • ड्राइवर बोला- ब्रेक फेल हुए, भीड़ ने ड्राइवर को पीट, कहा, नशे में था
  • बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित, सड़क पर बारिश के बीच लगा जाम

Hisar Accident
Hisar Accident

 

Hisar Accident  :  हिसार में एक बेकाबू स्कूल बस ने भारी बारिश के बीच हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर करीब तीन वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि डीपीएस स्कूल की बारिश में काफी तेज गति से जा रही थी। हादसे में एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने ड्रइवर की जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने कहा कि स्कूल बस का ड्राइवर लापरवाही से तेज गति से बस चला रहा था। इसके कारण ही यह हादसा हुआ है। लोगों ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है। वह नशे में था इसलिए यह हादसा हुआ है। Hisar Accident

Hisar Accident
बस की टक्कर के बाद गिरी बाइक।

भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ा

भीड़ ने मौके पर ही ड्राइवर को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की और उसे पुलिसके हले कर दिया। मौके पर जमा लोगों ने कहा कि ड्राइवर नशे में था और तेज गति से बस चला रहा था। यह हादसा गांव मय्यड़ के पास हुआ। बच्चों को दूसरे वाहन में स्कूल भेज दिया गया है। वहीं, ड्राइवर का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। इसके कारण ही यह हादसा हुआ है। मेरे नशे में होने की बात गलत है। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह बोले स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज

वही हादसे के बाद डीपीएस स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बलवंत ने कहा कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी। गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। यह बस एचएयू के गेट नंबर 4 और मेन रोड से बच्चों को स्कूल लेकर आती है। बारिश में बस के अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। ड्राइवर को स्कूल में बैठा दिया गया है। प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। अब प्रबंधन को कार्रवाई करनी है। सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://vartahr.com/hisar-accident/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *