• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Highcourt : क्या मानसिक रूप से कमजोर महिला को मां बनने का हक नहीं

बॉम्बे हाईकोर्ट।बॉम्बे हाईकोर्ट।

Highcourt

  •  मुंबई हाईकोर्ट ने पूछा सवाल
  •  27 साल के महिला के पिता ने 21 सप्ताह के भ्रूण को गिराने की मांगी थी अनुमति
  •  महिला बच्चे को देना चाहती है जन्म
  •  मेडिकल रिपोर्ट में दावा, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ या बीमार नहीं
  •  वह 75 फीसदी आईक्यू के साथ सीमांत बौद्धिक विकास से पीड़ित
  •  भ्रूण में कोई भी विसंगति नहीं, महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ

Highcourt : मुंबई। बंबई हाईकोर्ट ने बुधवार को सवाल किया कि क्या मानसिक रूप से कमजोर महिला को मां बनने का कोई अधिकार नहीं है। न्यायमूर्ति आरवी घुगे और न्यायमूर्ति राजेश पाटिल की पीठ 27 वर्षीय महिला के पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें इस आधार पर 21 सप्ताह के उसके भ्रूण को चिकित्सकीय रूप से समाप्त करने की अनुमति मांगी गई है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ और अविवाहित है। व्यक्ति ने अपनी याचिका में कहा कि उसकी बेटी गर्भ को कायम रखना चाहती है। पीठ ने पिछले सप्ताह निर्देश दिया था कि महिला की जांच मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में एक मेडिकल बोर्ड द्वारा की जाए। बुधवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ या बीमार नहीं है, बल्कि उसे 75 प्रतिशत आईक्यू के साथ सीमांत बौद्धिक विकार का सामना करना पड़ा है।

भ्रूण में कोई विसंगति नहीं

पीठ ने कहा कि महिला के अभिभावक ने उसे किसी भी प्रकार का मनोवैज्ञानिक परामर्श या उपचार मुहैया नहीं कराया, बल्कि 2011 से उसे केवल दवा पर रखा। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रूण में कोई विसंगति नहीं है और महिला गर्भावस्था जारी रखने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भ्रूण को गिराया जा सकता है।

महिला की सहमति अहम

अतिरिक्त सरकारी वकील प्राची टाटके ने अदालत को बताया कि ऐसे मामलों में गर्भवती महिला की सहमति सबसे महत्वपूर्ण होती है। पीठ ने इस तथ्य पर गौर किया कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महिला मानसिक रूप से बीमार या अस्वस्थ नहीं है। अदालत ने कहा, ‘रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उसकी बुद्धि औसत से कम है। कोई भी व्यक्ति अति बुद्धिमान नहीं हो सकता। हम सभी मनुष्य हैं और सभी की बुद्धि का स्तर अलग-अलग होता है।’

यह मामला मानसिक विकार नहीं

हाईकोर्ट ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि उसकी बुद्धि औसत से कम है, क्या उसे मां बनने का कोई अधिकार नहीं है? अगर हम कहें कि औसत से कम बुद्धि वाले व्यक्ति को माता-पिता बनने का अधिकार नहीं है, तो यह कानून के खिलाफ होगा।’ ‘मामले को मानसिक विकार नहीं कहा जा सकता। उसे (वर्तमान मामले में गर्भवती महिला को) मानसिक रूप से बीमार घोषित नहीं किया गया है। यह केवल बौद्धिक कार्यप्रणाली का मामला है।’

अभिभावक को निर्देश

याचिकाकर्ता के वकील ने उच्च न्यायालय को बताया कि महिला ने अब अपने अभिभावक को उस व्यक्ति की पहचान बता दी है जिसके साथ वह रिश्ते में है और जो उसके गर्भवती होने के लिए जिम्मेदार है। इसके बाद अदालत ने महिला के अभिभावक से कहा कि वह उस व्यक्ति से मिलें और उससे बातचीत करें ताकि पता चल सके कि क्या वह उससे शादी करने के लिए तैयार है। अभिभावक के तौर पर पहल करें और उस व्यक्ति से बात करें। वे दोनों वयस्क हैं। यह कोई अपराध नहीं है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को तय की है।

https://vartahr.com/high-court-does-…-become-a-mother/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *