• Sat. May 17th, 2025

Hbse Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परिणाम घोषित कुल 92.49% विद्यार्थी पास, पहले स्थान पर चार छात्र

Hbse Result

  • सेंकेडरी में 94.6 फीसदी छात्रा उत्तीर्ण, 91.7 फीसदी छात्र हुए पास
  • सेकेंडरी नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 92.49 रहा
  • स्वयंपाठी का परिणाम 73.08 प्रतिशत रहा
  •  मुक्त विद्यालय फ्रैश कैटेगरी का परिणाम 15.79 व रि-अपीयर का 70.23 प्रतिशत रहा
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है परिणाम

Hbse Result : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें कुल 92.49% विद्यार्थी पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का पास रिजल्ट 89.30%, जबकि निजी स्कूलों का परिणाम 96.28% रहा। इस परिणाम में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, नूंह सबसे फिसड्‌डी जिला रहा। दसवीं की परीक्षा में 271499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 251110 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं 5737 परीक्षार्थियों का रिजल्ट ईआर(एसेंशियल रिपीट रहा) अर्थात उनको दोबारा परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में 129249 प्रविष्ठ छात्राओं में से 121566 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 94.06 रही, जबकि 142250 छात्रों में से 129544 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 91.07 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 02.99 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया गया है। सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

ऐसा रहा परिणाम

-पास प्रतिशतता में रेवाड़ी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर चरखी दादरी, तीसरे स्थान पर महेन्द्रगढ़ और नूंह सबसे निचले पायदान पर रहा।
-स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3243 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2370 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

-फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस विषय परीक्षा का परिणाम भी घोषित।
-सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 7554 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1193 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 15.79 रही।

-परीक्षा में 4714 छात्र बैठे थे, जिनमें से 688 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 14.59 रही है, जबकि 2840 प्रविष्ठ छात्राओं में से 505 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 17.78 रही है।

-सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 70.23 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 5596 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3930 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

-परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अनुक्रमांक/पंजीकरण नम्बर अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *