Haryana
- राहुल ने बिहार में वोट चोरी के आरोप लगाए, मतदाताओं ने कांग्रेस चोरी कर ली
- सहकारिता सप्ताह समारोह के शुभारम्भ पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को खिलाई जलेबी
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनावों में जहां-जहां गोहाना की जलेबी के साथ पहुंचे, वहां-वहां भाजपा और गठबंधन में रिकार्डतोड़ जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोट चोरी के आरोप पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मतदाताओं ने कांग्रेस ही चोरी कर ली है। शुक्रवार को 72वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के राज्य स्तरीय समारोह के शुभारम्भ अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बिहार चुनाव में भाजपा एवं सहयोगी दलों के रिकार्डतोड़ प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को जलेबी भेंट करते हुए मुंह मीठा करवाया।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गोहाना में जलेबी तली और हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी। इसके बाद मुख्यमंत्री के पैर महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार में पड़े और उन्होंने गोहाना की जलेबी को मतदाताओं को खिलाते हुए सरकार बनाने में बड़ा योगदान दिया। बिहार में मतदान के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाते हुए मतदाताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिसके चलते आज बिहार में मतदाताओं ने कांग्रेस को ही चोरी कर लिया है।
