• Fri. Mar 14th, 2025

Haryana : सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया : बंडारू

Haryana

  • राज्यपाल बोले, पंचायती राज संस्थाएं एवं शहरी स्थानीय निकाय भारत के महान लोकतंत्र की बुनियाद
  • राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण
  • चकूला के सेक्टर 17 स्थित आयोग कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

Haryana : चंडीगढ़। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा राज्य में पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नगर निकायों में चुनावों में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता लागू करने की पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना, जिससे प्रत्याशियों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होने के उपरान्त चुनाव में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। इसी प्रकार शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य निर्वाचन आयोग में नवनिर्मित दो लिफ्टों का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निर्वाचन सदन परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पीपीटी के माध्यम से आयोग की 30 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी राज्यपाल को दी।

समाज के सभी वर्गों को समान प्रतिनिधित्व

दत्तात्रेय ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं एवं शहरी स्थानीय निकाय भारत के महान लोकतंत्र की बुनियाद है। कल ही प्रदेश के कई जिलों में नगर निगमों, नगर परिषदों व पालिकाओं के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए है। यह अपने आप में हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता व महता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्गों को समान प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए सरकार ने पिछड़ा वर्ग ‘क’ तथा पिछड़ा वर्ग ‘ख’ के लिए भी सभी पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नगर निकायों में आरक्षण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में प्रजातंत्र को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।

ये आंकड़े भी बताए

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 वर्ष में 6 सामान्य चुनाव पंचायती राज और 6 सामान्य चुनाव शहरी निकायों के सफलता पूर्वक संपन्न करवाए हैं। प्रदेश में 6226 पंचायतें हैं, इनमें 6226 सरपंच और 62054 पंच पद हैं। इसी तरह शहरों में 11 नगर निगम, 23 नगर परिषद और 53 नगर पालिकाएं हैं। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त धनपत सिंह, पूर्व आयुक्त टीडी जोगपाल, चंद्र सिंह, धर्मवीर, डॉ. दिलीप सिंह और राजीव शर्मा, उपयुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका प्रधान कृष्ण लाल लांबा, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेश कुमार, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *