• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana : विस में छह बिल पास, जमकर हंगामा, विस अध्यक्ष ने सभी का जताया आभार

विधानसभा में बोलते सीएम नायब सिंह सैनी।विधानसभा में बोलते सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana

  • पहले सत्र में हुए कामकाज का रखा ब्योरा
  • नए विधायकों द्वारा बेहतर तरीके से बोलने की प्रशंसा की
  •  सीएम बोले, संकल्प पत्र हमारे वचन पत्र, हर वादा पूरा करेंगे
  •  सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं
  •  किसानों के खेतों से निकलने वाली बिजली की लाइनों के लिए मुआवजा नीति घोषित

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन भी सदन में अच्छा खासा शोरगुल और सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच नोंकझोंक, बहस आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चला। इनेलो से जीतकर आए आदित्य देवीलाल ने कईं विषयों को लेकर पहले जहां कांग्रेस के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया, वहीं, इस दौरान खुश हो रहे सत्तापक्ष को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस के विधायकों बीबी बतरा, गीता भुक्कल अन्य के साथ में आदित्य की जमकर बहस हुई, बतरा ने तैस में आकर कहा कि पूरा प्रदेश आप लोगों के कारनामे जानता है। इस दौरान सदन का संचालन डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा कर रहे थे, उन्होंने भी दोनों को शांत करने का प्रयास किया। बाद में कमान विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने संभाली व मामला शांत हो गया। अंतिम दिन संसदीय कार्य मंत्री और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा में भी नोंकझोंक व बहस हुई, दरअसल इस दौरान भर्तियों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस के ओर से कहा गया कि यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए जा रहे हैं। उच्च शिक्षित युवाओं को यहां पर ग्रुप डी की नौकरी दी जा रहीं हैं, इस पर तीखी बहस हुई। अंतिम दिन विस में छह विधेयक पारित किए गए। अंत में मुख्य मंत्री और विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बेहतर ढंग से चलाने में सहयोग के लिए सभी का आभार जताते हुए नए विधायकों द्वारा पहली बार में बेहतर ढंग से बात रखने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

ध्यानाकर्षण सदन की शुरूआत

मंगलवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे ध्यानाकर्षण से हुई। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने गरीब और एससी जातियों को सरकार द्वारा आबंटित सौ -सौ गज के प्लाटों को लेकर विस्तार से बात रखी, साथ ही इस पर कांग्रेस पर लगातार हमला बोला। जब उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी का नाम लिया, तो कांग्रेसी विधायकों बीबी बतरा, गीता भुक्कल व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आपत्ति जताई। कांग्रेस के साथ साथ आदित्य ने सत्तापक्ष भाजपा को भी नहीं छोड़ा। इस दौरान अच्छा खासा शोरगुल, नोंकझोंक व आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चला। नई विधानसभा भवन के लिए जगह को लेकर कांग्रेस की ओर से अशोक अरोड़ा ने बात रखी व पंजाब की ओर से किए जा रहे सियासी खेल व आपत्ति को पूरी तरह से गलत बताया व कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का बराबर का हक है। इस पर विस अध्यक्ष ने दो राज्यों के बीच का मामला होने की बात कहकर अरोड़ा को चुप कराया।

शिक्षक भर्ती पर हंगामा

शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल खड़े कर रहीं कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल पर संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा ने हमला बोला और कहा कि अपने वक्त का भी हिसाब बता दो शिक्षकों के साथ में कैसा व्यवहार किया व उन्हें दिहाड़ी पर रखा था। इस पर पूर्व सीएम हुड्डा, बीबी बतरा खड़े हो गए व अच्छी खासी बहस हुई, स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने मामले को शांत कराया। मंगलवार को भी विस अध्यक्ष ने सभी विधायकों को थोड़ा थोड़ा वक्त देकर उनके हलके की मांगे और समस्याएं उठाने का मौका दिया।विधायक राम कुमार कश्यप को विधानसभा में सरकारी व्हीप नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में आश्वासन दिया कि संकल्प पत्र के एक-एक वायदे को पूरा करेंगे। एक लाख 20 हजार से किया वायदा हमने नौकरी की गारंटी देकर पूरा किया है, इस दिशा में अभी और कदम आगे उठाने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री यह भी कहा कि 13 नवम्बर से सत्र में कुल 4 सीटिंग हुई हैं, साथ ही 27 घंटे सकारात्मक चर्चा की गई।

  1. ये बिल पास हुए
  2. -हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024
  3. -भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2024
  4. -हरियाणा माल एवं सेवा कर (संशोधन) अधिनियम, 2024
  5. -हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024
  6. -हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता),विधेयक, 2024
  7. -हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *