Haryana
- भाजपा ने एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया
- आज नामांकन दाखिल करेंगी, सभी विधायक व मंत्री चंडीगढ़ बुलाए
- नामांकन के दौरान सीएम सैनी व प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली मौजूद रहेंगे
Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा ने सोमवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है। इस सीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। उनका इस सीट पर चुना जाना तय है, क्योंकि कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि उसके पर नंबर नहीं हैं, इसलिए वह राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भाजपा नेता रेखा शर्मा अगस्त 2018 से अगस्त 2024 तक महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं। इस दौरान वो कई बार बयानों को लेकर विवादों के कारण चर्चा में रहीं हैं। बता दें कि हरियाणा में भाजपा नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की सीट खाली हुई है। पंवार ने पानीपत की इसराना सीट से विस का चुनाव लड़ा था, जिसके कारण राज्यसभा से इस्तीफा दिया और चुनाव जीतने के बाद में अब वे प्रदेश सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री बने हैं।
20 की होगर मतदान
राज्यसभा की सीट पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। रेखा शर्मा मंगलवार को नामाकंन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम नायब सिंह सैनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों और मंत्रियों को भी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए हैं। रेखा शर्मा के चुने जानके बाद उनका कार्यकाल अगस्त 2028 तक होगा।
यह बोले मोहन लाल बडौली
उम्मीदवार के ऐलान से पहले रविवार को हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा था कि हमारे संगठन का पर्व चल रहा है। भाजपा हरियाणा परिवार के 30 लाख सदस्यों में से कोई भी राज्यसभा सांसद बन सकता है।
इन नेताओं के नामों की थी चर्चा
मोहन लाल बडौली, कुलदीप बिश्नोई और सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित कई नेता राज्यसभा सीट के लिए दावेदार माने जा रहे थे। दुग्गल अनुसूचित जाति की प्रमुख चेहरा हैं, अटकलें थी कि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का नाम भी राज्यसभा के लिए लिया जा रहा था। उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को परिवार के गढ़ आदमपुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था।
https://vartahr.com/haryana-rekha-sh…-the-rajya-sabha/