Haryana
- सहायक निदेशक ने सभी अधिकारियों को जारी किए निर्देश
- घरों में शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ को पूजा अर्चना व कंजक पूजन का समय दिया
- नवरात्र में मां की पूजा अर्चना करने वाले और व्रत रखने वालों में अधिकांश अष्टमी के दिन करते हैं पूजन
Haryana : चंडीगढ़। प्रदेश सरकार ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। यह आदेश 5 अप्रैल शनिवार के जारी किए गए हैं। शनिवार को स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होंगे। सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलते हैं, लेकिन इस खास दिन दो घंटे की देरी से कक्षाएं शुरू होंगी। घरों में शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ को पूजा अर्चना व कंजकों को खाना खिलाने के लिए य़ह वक्त दिया गया है। बता दें कि नवरात्र में मां की पूजा अर्चना करने वाले और व्रत रखने वालों में अधिकांश अष्टमी के दिन प्रसाद बनाते और कंजक जिमाने का काम करते हैं।
सभी को निर्देश जारी
इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, पंचकूला के सहायक निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित किया है। यह बदलाव शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए सिर्फ एक दिन शनिवार के लिए लागू होगा।