Haryana News :
- इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. खनगवाल ने दी जानकारी
- ईकेएचडी फॉर्मा ने शिविरों में लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी
- भाजपा के हरियाणा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने किया सम्मानित
- 75वां मेउिकल जांच शिविर सोनीपत में बड़ोली के आवास पर ही लगाया गया
- सभी 75 जांच शिविरों में करीब 6350 मरीजाें की जांच की गई और दवाइयां दी
- मुफ्त दवाई वितरण के लिए ईएचकेडी फार्मा की चेयरपर्सन डॉ. उषा खनगवाल को बड़ोली ने किया सम्मानित
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर चलाए गए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ने प्रदेश में 75 स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया और लोगों मुफ्त में दवाइयां वितरित की। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने गुरुवार को बताया कि हरियाणा के लगभग सभी जिलों में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के डॉक्टर्स द्वारा मेडिकल जांच शिविर लगाए गए और लोगों की जांच कर दवाइयां दी गई। इस जांच शिविरों में 6350 लोगों ने स्वास्थ्य जांचा गया दवाई ली। इससे सभी मरीज संतुष्ट नजर आए। डॉ खनगवाल ने बताया कि 75वां स्वास्थ्य शिविर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के सोनीपत स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रातः 9:30 से दोपहर 12:30 तक चला। बड़ोली ने भी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की इस मुहिम का समर्थन किया और डॉक्टर्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
ईएचकेडी फर्मा की चेयरपर्सन डॉ उषा खनगवाल सम्मानित
बता दें कि इन शिविरों में ईएचकेडी फार्मा की तरफ से सभी मरीजों को मुफ्त में दवाई वितरित की गई। दवा कंपनी की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष बड़ोली ने ईएचकेडी फर्मा की चेयरपर्सन डॉ उषा खनगवाल को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मनित किया। इसके अलावा बड़ोली ने इन शिविरों में सेवा देने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।उन्होंने सभी डॉक्टर्स से अपील की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहें। उनकी तरफ से सभी डॉक्टर्स और इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा को पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर ईएचकेडी फार्मा की चेयरपर्सन डॉ. उषा खनगवाल, एएएमसी के चेयरमैन डॉक्टर महिपाल सिंह, एएएमसी की रजिस्ट्रार डॉक्टर शिवानी, ईएचएमसीएचआर के सेक्रेटरी डॉ. संदीप सैनी समेत कई डॉक्टर्स मौजूद रहे।