• Tue. Oct 14th, 2025

Haryana News : कुरुक्षेत्र में हैंड ग्रेनेड और गोलियों के साथ दो युवक पकड़े

Haryana News :

  • -बम निरोधक टीम ने ग्रेनेड को किया डिफ्यूज
  • -युवक बाइक पर सवार होकर 152 डी पर पटियाला से कुरुक्षेत्र की तरफ जा रहे थे
  • -पिहोवा हाईवे पर सीआई-2 की टीम ने उन्हें पकड़ लिया
  • -एक युवक पंजाब और दूसरा मूल रूप से अंबाला का निवासी

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र-पिहोवा मार्ग पर 152 डी के पास गांव मुर्तजापुर के समीप सीआईए-2 पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को हैंड ग्रेनेड और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर 152 डी पर पटियाला से कुरुक्षेत्र की तरफ जा रहे थे। पिहोवा हाईवे पर सीआई-2 की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान गुरविंद्र (18) और संदीप सिंह (22) निवासी पटियाला के रूप में हुई है। पुलिस टीम में डीएसपी निर्मल सिंह, सीआईए-2 इंचार्ज मोहन लाल सहित अन्य शामिल रहे।

पंजाब नंबर की बाइक पर आए

पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने हैड ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के लिए खाली पड़ी जगह पर गहरे गड्ढे में दबाया और ग्रेनेड को डिफ्यूज किया। आरोपी पंजाब नंबर की बाइक पर आए थे। सीआईए टू के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि सूचना के आधार पर दो युवकों को 152 डी पर पिहोवा के समीप गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक पटियाला का रहने वाला है और दूसरा युवक मूल रूप से अंबाला का रहने वाला है लेकिन फिलहाल वह पटियाला में ही रह रहा है। इनके पास से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला है और गोलियां मिली है।

बम को डिफ्यूज किया

बम निरोधक दस्ता बुलाकर बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। अभी पूछताछ में सामने आया है कि विदेश से फोन आनी थी और कॉल करने वाले ने बताना था कि ग्रेनेट कहां गिराना है। डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि सीआईए-2 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक घूम रहे है, जिनके पास आर्म्स है। इसके बाद वीटी करके नाकाबंदी कर दी गई। दोनों युवक को काबू किया गया। दोनों युवक पटियाला के आसपास के गांव के रहने वाला है। दोनों युवकों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है। बम निरोधक टीम को सूचित किया गया और बम को डिफ्यूज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *