• Fri. Aug 29th, 2025

Haryana News : टांगरी नदी में उफान, 20 रिहायशी कॉलोनियों में पानी घुसा, एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला

Haryana News

– नदी में 40 हजार क्यूसिक पानी आने से बने बाढ़ के हालात

-लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने के आदेश

-कई परिवारों ने घर छोड़ने की बजाय छतों पर डाला डेरा

-एनडीआरएफ की टीमों ने पानी से घिरे घरों में फंसे लोगों को नाव के जरिए बाहर निकालना शुरू किया

Haryana News : अंबाला। पहाड़ों पर हो रही बरसात की वजह से अंबाला छावनी में बाढ़ के हालात बन गए। बरसाती नदी टांगरी नदी में शुक्रवार दोपहर को अचानक करीब 40 हजार क्यूसिक पानी आ गया। इसके बाद नदी का पानी पास बसी एक दर्जन से ज्यादा रिहायशी कॉलोनियों में घुस गया। अचानक आए पानी से इन कॉलोनियों में अफरातफरी मच गई। ज्यादातर परिवार बाढ़ की आशंकाओं के बीच घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए। कई परिवारों ने घर की छतों पर ठिकाना बना लिया है। टांगरी में आए भारी पानी की वजह से प्रशासन अलर्ट हो गया। मंत्री अनिल विज ने हालात का जायजा लेकर एनडीआरएफ को स्थिति संभालने के आदेश दिए। पानी की वह से कई कॉलोनियों में घर डूब गए। सड़कें नदी में तब्दील हो गई। एनडीआरएफ की टीमों ने पानी से घिरे घरों में फंसे लोगों को नाव के जरिए बाहर निकालना शुरू कर दिया है।

सुरक्षित ठिकानों पर जाएं लोग

टांगरी नदी में अचानक आए उफान के बाद प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है। लगातार अनाउंसमेंट करवाई जा रही है कि गांव चंदपुरा तटबंध के अंदर बसी कॉलोनियों के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से किसी भी परिवार के लिए सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त नहीं किया है।

स्कूलों में छुटि्टयां घोषित

टांगरी नदी की वजह से छावनी में बाढ़ की स्थिति बन रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से नदी के आसपास के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी करवा दी है। डीएवी स्कूल को पहले ही छुट्टी कर खाली करवा दिया गया है। आसपास के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं पानी की वजह से टांगरी नदी के पास बसी स्कूल कॉलोनी, विकासपुरी, न्यू कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, पूजा विहार, प्रभु प्रेम पुरम ईस्ट, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कॉलोनी, न्यू एकता विहार न्यू लक्की नगर, न्यू गणेश नगर, न्यू प्रीत नगर, न्यू टैगोर गार्डन, परशुराम कॉलोनी, आजाद नगर, अर्जुन नगर व कमल नगर के रिहायशी भवनों में पानी भर गया है। इन कॉलोनियों की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। लोग पानी से होकर ही सुरक्षित ठिकानों की ओर से निकल रहे हैं।

सामान्य से ज्यादा पानी आया: विज

उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने पर टांगरी नदी में पानी आता है। शुक्रवार को नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया है। यह सामान्य से बहुत ज्यादा है। इसी वजह से टांगरी नदी में उफान आ गया है। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन से पहले टांगरी नदी को गहरा करने का काम काफी किया है। मगर कुछ अड़चनों के कारण कार्य 25 प्रतिशत ही हो सका था। शेष कार्य बरसाती सीजन के बाद होगा। उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि 30 हजार क्यूसिक पानी सुरक्षित अंबाला छावनी से निकल जाएगा, मगर फिर भी खतरे को देखते हुए सारे प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी में सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ को बुला लिया गया है। किसी समस्या से निपटने के लिए नाव भी मंगवाई गई हैं। जिन लोगों के घर टांगरी नदी के अंदर है उन्हें अपना आवश्यक सामान लेकर टांगरी नदी से बाहर आने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *