• Sun. Oct 12th, 2025

Haryana News : हरियाणा की छह संवेदनशील जेलों की सुरक्षा अब बीएसएफ के हवाले

Haryana News

  • इन जेलों में पत्थरबाज और कश्मीरी आतंकियों के अलावा कईं बड़े अपराधी बंद
  • राज्य में जेलों को हाईटेक करने के साथ हाई सिक्योरिटी जेल भी बनाई जाएगी

Haryana News : चंडीगढ़। प्रदेश की 6 जेलों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले और पत्थरबाज बंद हैं। इनके अलावा, इनमें कुछ बड़े अपराधी भी बंद हैं, इसलिए इन संवेदनशील जेलों के बाहर बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) की सुरक्षा का पहरा लगाया गया है। सरकार गृह विभाग के आला अफसरों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अफसरों के साथ में विचार मंथन के बाद में यह व्यवस्था की है। इसके अलावा भी राज्य में जेलों को हाईटेक करने के साथ-साथ में हाई सिक्योरिटी जेल भी बनाई जाएगी। यह खुलासा डीजी जेल आलोक राय ने किया है। उन्होंने बताया कि जेल परिसर के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा का पहरा है।

इन जेलों में सुरक्षा कड़ी

प्रदेश में करनाल, झज्जर, फरीदाबाद, यमुनानगर, गुरुग्राम और रोहतक जिला जेल में कई दुर्दांत आतंकी बंद हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी और देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त युवाओं के अलावा कुछ कुख्यात आतंकी भी बंद हैं। इन पर बड़े मामले दर्ज हैं, इसके अलावा संगठित अपराधों में लिप्त अपराधी भी शामिल हैं। इसलिए यहां सुरक्षा में बीएसएफ को लगाया गया है।

कड़ी नजर रखी जाएगी

सूत्र बताते हैं कि बड़े अपराधियों और आतंकियों व उनके गुर्गों द्वारा लोकल स्तर पर दबाव व अपने रसूख अथवा अन्य तौर तरीके से किसी तरह की सैटिंग नहीं हो इसके लिए यहां पर बीएसएफ लगाई गई है। इन जेलों में खास सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, पुलिस के साथ साथ में जेल प्रशासन भी नजर रखता है।

जेल में नहीं मिले मोबाइल : डीजी जेल

डीजी जेल आलोक कुमार राय ने जींद में एक वकील को धमकी के मामले में जेल से धमकी दिए जाने के मामले का खंडन किया और कहा कि यह जेल के अंदर से नहीं बल्कि जेल के बाहर से धमकी दी गई थी। साथ ही जेल में बंद अपराधी ने नहीं बल्कि उसके भाई ने पारिवारिक धार्मिक कार्यक्रम के बाद दी। इतना ही नहीं नशे की हलात में उसने यह काम किया। डीजी जेल ने जेलों से मोबाइल और सामान बरामद होने की खबरों का भी खंडन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *