• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News :  स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन ने 1100 पौधों का किया वितरण

Haryana News

  • -गांव गिरावड़ और पाकस्मा के सरकारी स्कूल में बांटे पौधे
  • -स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान
  • -लोगों से अपील पर्यावरण बचाने के लिए अपने आसपास खाली जमीन पर लगाएं पौधे
  • -स्वामी नितानंद जी महाराज के 225वें निर्वाण दिवस पर चलाया पौधारोपण अभियान
  • -अभियान के तहत 82,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा
  • -अब तक 42,000 से अधिक पौधे वितरित किए जा चुके

Haryana News :  रोहतक। स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन जटेला धाम दूबलधन माजरा डी के महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के निर्देशन में हरियाणा में चलाए जा रहे पाैधरोपण अभियान के तहत शनिवार को गिरावड़ गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल में छात्रों को पौधे भी बांटे गए, ताकि वे अपने घर या आसपास खाली जमीन पर पौधरोपण कर सकें। इस दौरान स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन जटेला धाम के सदस्य संदीप राठी स्कूल में पौधे लेकर पहुंचे और इसने वितरण में अहम भूमिका निभाई। वहीं, पाकस्मा गांव के राजकीय ब्वॉज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधे बांटे गए। दोनों जगहों पर करीब 1100 पौधों का वितरण किया। स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन की सदस्य नेहा राणा ने बताया कि जटेला धाम की तरफ से एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत हजारों पौधे प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगाए जा चुके हैं।

 

बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया

फाउंडेशन के लक्ष्य पर्यावरण काे शुद्ध बनाना है, ताकि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी न रहे। उन्होंने बताया कि जटेला धाम माजरा में स्वामी नितानंद जी महाराज के 225वें निर्वाण दिवस पर एक बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 82,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 42,000 से पौधे वितरित किए जा चुके हैं। पौधरोपण का लक्ष्य जल्द हासिल कर लिया जाएगा। फाउंडेशन पौधरोपण के अलावा भी समाज सेवा में हमेशा आगे रहती है। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार, लीपिक संजय कुमार, शिक्षक नीलम, सुनीता, सुमन लता, शशी शर्मा, अशोक कुमार, अंजू बाला, सत्यदेव, अनिल कुमार, शिवम और स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

https://vartahr.com/haryana-news-swa…uted-1100-plants/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *