Haryana News
- क्यों हुई हत्या, कौन थे हत्यारे, खुलासा नहीं, चार को किया राउंडअप
- सरपंच ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर कहा था, ये मुझे मार रहे, मेरी पिस्टल छीन ली, बचा लो
- जब तक पुलिस पहुंची, सरपंच की हत्या हो चुकी थी
- पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
Haryana News : जींद। पिंडारा गांव माइनर के पास बीती देर रात गांव चाबरी के सरपंच रोहताश (47) की अज्ञात लोगों ने उसी के लाइसेंसी रिवाॅल्वर से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारादात के समय सरपंच शहर से बाइक पर अपने घर की तरफ लौट रहा था। गोली सरपंच के ही लाइसेंसी रिवाॅल्वर से ही मारी गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सरपंच के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चार लोगों को रांउडअप किया है। बता दें कि सरपंच रोहताश बाइक से घर जा रहा था, तभी गांव पिंडारा रेलवे पुल से पास माइनर के निकट कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और सरपंच के साथ हाथापाई करते हुए उसका रिवाॅल्वर छीन लिया। इसके बाद उसी के रिवाॅल्वर से सरपंच की हत्या कर दी। एसपी कुलदीप सिंह, डीएसपी सफीदों, सिविल लाइन थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मौके से सरपंच का रिवाॅल्वर, बाइक, दस्तावेज भी सही सलामत पुलिस को मिले हैं।
बड़ा सवाल : कैसे जींद पहुंच सरपंच
सरपंच के बेटे सुमित ने पुलिस को बताया कि उसका पिता रोहताश बीती रात बाइक पर गांव के तालाब में चल रहे पानी को संभालने बात कह कर निकला था। वह जींद कैसे पहुंचा इसका कुछ पता नहीं है। किसी से ऐसी रंजिश भी नहीं रही है कि मामला हत्या तक पहुंचे। सुमित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर सरपंच की हत्या क्यों की गई। इसके पीछे क्या कारण रहे।
हत्या से पूर्व सरपंच ने डायल 112 पर दी सूचना
हत्या से पूर्व सरपंच रोहताश ने चार लोगों द्वारा उसे गांव पिंडारा के निकट घेरने की सूचना डायल 112 को दी थी। जब तक डायल 112 मौके पर पहुंचती तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। यह भी साफ है कि हत्यारों का उद्देश्य लूटपाट नहीं था बल्कि अंदरूनी रंजिश रही है। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चार लोगों को राउंडअप किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार मामले की जांच कर रही हैं।