• Thu. Nov 21st, 2024

Haryana news : हरियाणा में ग्रुप सी के 356 पदों पर होगी भर्ती

Haryana newsHaryana news

Haryana news

  • एचएसएससी ने मांगे आवेदन
  • निरीक्षक रेंजर और मार्केटिंग अफसर पद शामिल
  • 7 और 8 अगस्त को होगा CET एग्जाम
  • अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा

Haryana news : चंडीगढ़। हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से विभिन्न विभागों के लिए 356 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे ज्यादा पद ग्रुप-7 के लिए में निकाली गई हैं। 133 पोस्ट के लिए आयोग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इसमें कृषि विभाग निरीक्षक, फारेस्ट रेंजर, मार्केटिंग आफिसर के पद शामिल हैं।

ग्रुप-3 में 93 पद

ग्रुप-3 में विभिन्न विभागों में 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जबकि ग्रुप-4 में दस पदों पर, ग्रुप-5 में 19 और हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड में 27 पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रुप-9 में 25 पोस्ट पर आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप 49 ए और 54 में 40 पोस्ट भरी जाएगी।

सभी पोस्ट के लिए सीईटी जरूरी

सभी पोस्ट के लिए सीईटी जरूरी किया गया है। इन पोस्टों को लेकर आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, पांच अगस्त से 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। भर्तियों के लिए आवेदन करने वालों को भी अपने सीईटी पंजीकरण साथ में नए सिरे से आवेदन करना होगा।

सीईटी एग्जाम 7 और 8 अगस्त को

मंगलवार देर शाम 7 और 8 अगस्त को हाेने वाले CET एग्जाम के लिए सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर करने के ऑर्डर जारी दिए।

https://vartahr.com/haryana-news-rec…posts-of-group-c/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *