Haryana News
- नेपाल में हुए तख्ता पलट पर उन्होंने देश को लेकर ऐसी आपत्तिजक पोस्ट डाली
- लिखा तानाशाहो सीख लो नेपाल से वो भी चले थे तुम्हारी तरह … झोला उठाने का मौका भी नहीं मिला।
- -इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी ये साफ झलकता है। उनका इशारा देश की सरकार की तरफ था।
Haryana News : नारनौंद। नारनौंद हल्के से कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने नेपाल में हुए तख्ता पलट पर उन्होंने देश को लेकर ऐसी आपत्तिजक पोस्ट डाली कि वो कुछ ही पलों में देश की सुर्खियां बन गई। ऐसा क्या हुआ उन्होंने उस पोस्ट को कुछ ही देर बाद डिलीट करना पड़ा। लेकिन कमान से छुटा हुआ तीर चल चुका था। पिछले कुछ दिन से नेपाल में सरकार ने सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफॉर्म बैन कर दिए थे। इसको लेकर वहां की स्थिति बिगड़ गई और तख्तापलट हो गया। वहां के प्रधानमंत्री ने त्यागपत्र दे दिया। इसी मुद्दे पर विधायक जस्सी पेटवाड़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ऐसी ही भड़काऊ पोस्ट डाल दी की जिसमें लिखा तानाशाहो सीख लो नेपाल से वो भी चले थे तुम्हारी तरह … झोला उठाने का मौका भी नहीं मिला। इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी ये साफ झलकता है। उनका इशारा देश की सरकार की तरफ था। क्या उनकी इस पोस्ट डालने से विरोधी ताकते सक्रिय हो जाएंगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन विधायक के किसी आका ने उनको आघा कर दिया और पोस्ट को डिलीट करवा दिया।
यह बोले पेटवाड़
विधायक जस्सी पेटवाड़ से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नेपाल का प्रधानमंत्री भी नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रयास में लगा हुआ था। उसका क्या हश्र हुआ है। ये दुनिया के सामने है। हमारे देश की सरकार भी सीबीआई ओर ईडी का दुरुपयोग करके तानाशाही करके परेशान करने का काम कर रही हैं। जो कि गलत है। नेपाल प्रकरण से सभी की सीख लेनी चाहिए।