Haryana News
- -सोनीपत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ोली के कार्यालय पर लगाया कैंप
- -कैंप में मधुमेह, लीवर ,पेट संबंधित रोग, बीपी, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, गुर्दे की पथरी की दवा दी
- -इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन बोले, इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज
- -वाइस चेयरमैन डॉ श्वेता बोलीं- सोमवार को राई से विधायक कृष्णा गहलावत के कार्यालय बरोटा में लगेगा कैंप
Haryana News : सोनीपत। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली के सोनीपत स्थित कार्यालय पर रविवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (EHMCHR) के तत्वावधान में फ्री इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन बड़ोली की धर्मपत्नी गीता बड़ोली ने किया। इस मौके पर मधुमेह, लीवर ,पेट संबंधित रोग, बीपी, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, गुर्दे की पथरी आदि के मारीजाें की जांच की गई और मुफ्त दवा दी गई। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव है। इन दवाओं का शरीर पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। बिलकुल नेचुरल तरीके से इलेक्ट्रो होम्योपैथी में मरीजों का इलाज किया जाता है। वहीं, काउंसिल की वाइस चेयरमैन डॉ. श्वेता ने बताया कि रविवार को कैंप में 227 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें मुफ्त दवाई दी गईं। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल द्वारा किया गया यह प्रयास बेहद सफल रहा।
केडी फार्मा ईएच की तरफ से नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी
वाइस चेयरपर्सन डॉ श्वेता रोहिल्ला ने बताया कि काउंसिल ने प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों के कार्यालयों पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन कैंप आयोजित करने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत रविवार से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के कार्यालय हो चुकी है। अब सोमवार को राई से भाजपा विधायक कृष्णा गहलावत के बरोटा गांव में लगाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विधायक से भी इसकी मंजूरी ली जा चुकी है। कैंप सुबह दस बजे से दो बजे तक चलेगा। कैंप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचक लाभ उठाएं। कैंप में केडी फार्मा ईएच की तरफ से नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी।
ये रहे मौजूद
कैंप में मुख्य तौर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा से चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ श्वेता रोहिल्ला, वाइस चेयरमैन डॉ नारायण तेवतिया, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक, रजिस्ट्रार डॉ वेदपाल रावत, कैशियर डॉ रोहित कटारिया, डॉक्टर संजय साहारन प्रेसिडेंट रोहतक,डॉ महिपाल सिंह चेयरमैन AAMC, डॉ शिवानी, डॉ प्रीति, डॉ. अभिषेक आदि मौजूद रहे।
https://vartahr.com/haryana-news-med…hy-medicine-camp/