Haryana News
- -डॉ. खन्नगवाल बोले, इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयां पूर्ण हर्बल
- -ये दवाएं सभी रोगों में कारगर, जल्द मिलता है आराम
- -डॉ श्वेता रोहिल्ला बोलीं, निशुल्क जांच शिविर में बढ़चढ़कर भाग लें लोग
- -इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव
Haryana News : सोनीपत। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के तत्वावधान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल जांच शिविर सोमवार को राई हलके के गांव बरोटा में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन राई से विधायक कृष्णा गहलोत के नेतृत्व में किया गया। कैंप का संचालन सरपंच राजेश दहिया ने किया। कैंप में मधुमेह, लीवर ,पेट संबंधित रोग, बीपी, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, गुर्दे की पथरी आदि रोगों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयों द्वारा किया गया। इस मौके पर 160 मरीजों की जांच कर फ्री दवाइयां दी गई। इस मौके पर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉक्टर विनोद खन्नगवाल ने बताया कि मंगलवार को गांव मलिकपुर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इसमें बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।
दवाइयां सभी रोगों में कारगर
डॉ. विनोद खन्नगवाल ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयां पूर्ण हर्बल हैं सभी रोगों में कारगर हैं। कैंप में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा से चेयरमैन डॉ विनोद खन्नगवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ श्वेता रोहिल्ला, वाइस चेयरमैन डाॅ. विनोद तोबड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक, डॉ महिपाल सिंह चेयरमैन एएएमसी इंडिया, डॉ शिवानी, डॉ प्रीति रोहिल्ला और डॉ अभिषेक रोहिल्ला मौजूद रहे।
https://vartahr.com/haryana-news-med…n-malikpur-today/