• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News :  भिवानी के जगत सिंह ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए पर्चा

Haryana News

  • -कहा, इतिहास के पन्नों में उसका नाम अंकित करवाना चाहता हूं
  • -परमार ने पीएम मोदी, शाह, राजनाथ व भाजपा सांसदों से मांगा सहयोग
  • -एक बार उनको मौका मिला तो हर विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाउंगा
  • -अब तक राष्ट्रपति के लिए 3 बार और 3 बार एमपी व एमएलए का चुनाव लड़े
  • -हर बार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़े

Haryana News :  भिवानी। गांव चांग निवासी जगत सिंह परमार ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन भरा। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा सांसद व विधायकों से चुनाव में सहयोग करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि एक बार उनको मौका दिया जाए तो व हर विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवा देंगे। अभी तक वे राष्ट्रपति के लिए 3 बार, 3 बार एमपी व एमएलए चुनाव लड़े। सभी चुनाव बतौर निर्दलीय के तौर पर लड़े हैं। वे 29 फरवरी 2012 को विद्युत निगम के यूडीसी के पद से सेवानिवृत हुए थे। उनके मन में उसी दिन से एक बार चुनाव लड़कर जनता की सेवा करें। साथ ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व अन्य मंत्रियों की तरह उसका नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो।

पहली बार 2012 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामाकंन किया था

पहली बार 2012 में राष्ट्रपति का चुनाव के लिए नामाकंन किया था। जिस वक्त राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बनी,उस वक्त भी उन्होंने अपना इस पद के लिए नामाकंन किया था। उन्होंने वर्ष 2012, 2017 व 2022 में लगातार राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए, लेकिन आवेदन पत्र रिजेक्ट होने के कारण वे चुनाव नहीं लड़ पाए। इनके अलावा भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा। हिसार लोकसभा से भी चुनाव के लिए अपना नामाकंन करवा चुका है। इसी तरह भिवानी विधानसभा से भी एमएलए का चुनाव के लिए नामाकंन कर चुके है। खैर वह बात दिगर है कि वे जीत नहीं पाए,लेकिन उनमें चुनाव लड़ने का कितना जज्बा व जुनून है।

https://vartahr.com/haryana-news-jag…f-vice-president/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *