Haryana News
- गांव भांखरी के पास फ्लाईओवर के नीचे हुआ हादसा
- रॉन्ग साइड से आ रहे गाड़ी चालक ने मारी ऑटो को टक्कर
- लोग बोले..नशे में था गाड़ी चालक
- हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार
Haryana News : नारनौल। नेशनल हाईवे नंबर-11 पर गांव भांखरी के पास ऑटो व कार की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो में सवार सरकारी स्कूल के विद्यार्थी घायल हो गए। इस हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव डोहर खुर्द व डोहर कलां की छात्राएं गांव गोद स्थित राजकीय स्कूल में पढ़ाई करने जाती हैं। इस हादसे में गांव डोहर की 12 छात्राएं अलका, मोनिका, गायत्री, नीरू, मुकेश, नीतू, ममता, प्रीति, दीपिका, गीता रानी, नेहा व खुशी घायल हो गई। वीरवार सुबह छात्राएं ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी, जैसे ही वे ऑटो नेशनल हाईवे पर गांव भांखरी के फ्लाइओवर के नीचे पहुंचा, तो सर्विस रोड पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक कार ड्राइवर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई तथा लड़कियां जोर जोर से चिल्लाने लगी। जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर वहां आए और उन्होंने छात्राओं को संभाला तथा हादसे की जानकारी लोगों ने तुरंत डायल 112 पर फोन करके पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी छात्राओं को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव डोहर कलां व डोहर खुर्द की छात्राओं के परिजनों ने किराये पर ऑटो किया हुआ है। छात्राएं इस ऑटो में सवार होकर रोजाना स्कूल जाती हैं व इसी ऑटो से आती हैं।
लोग बोले….नशे में था गाड़ी चालक
हादसे के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ पर जमा हो गई। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक ने नशे में था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को वहां से हटाया। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक घबरा गए। इनमें से कई अभिभावक अपने काम पर भी चले गए थे, लेकिन सूचना मिलने के बाद वह अपना काम छोड़कर बच्चियों को संभालने के लिए अस्पताल पहुंच गए।
रॉन्ग साइड से मारी टक्कर
गांव डोहर कलां की छात्रा ने बताया कि वह तथा अन्य छात्राएं डोहर कलां से स्कूल में जा रही थे। गांव भांखरी के पास रॉन्ग साइड से गाड़ी वाले ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑाटो वाले की कोई गलती नहीं थी। गाड़ी वाले को पकड़ भी लिया था, लेकिन बाद में वह मौके से भाग गया।
गाड़ी चालकों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
इस बारे में डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव भांखरी के पास स्कूली बच्चों का एक ऑटो का कार के साथ एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें छह से सात बच्चे घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जिस कार के ड्राइवर ने एक्सीडेंट किया है, उसको कब्जे में ले लिया है, चालक मौके से फरार हो गया। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तीन बच्चियों को ज्यादा चोट
इस बारे में नागरिक अस्पताल के चिकित्सक सरजीत ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद 12 से 15 बच्चे अस्पताल आए। इनमें से तीन को ज्यादा चोटें लगी हैं। वहीं अन्य बच्चे बिल्कुल ठीक हैं।
https://vartahr.com/haryana-news-in-…-female-students/