• Thu. Oct 16th, 2025

Haryana News : करनाल में स्कूल से 86 टैब सहित 15 लाख के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

Byadmin

Oct 15, 2025 #haryana

Haryana News :

-चोरों ने बीबीरपुर जाटान स्कूल में प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर 86 मोबाइल टैब
-दो एलसीडी स्क्रीन व सीसीटीवी के डीवीआर समेत करीब 15 लाख का सामान चुरा लिया।

हरियाणा के करनाल में चोरों ने तीन दिन की छुट्टियों का फायदा उठाकन बीबीरपुर जाटान गाँव के एक सरकारी स्कूल में तीन दिन की छुट्टियों का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर स्कूल के प्रिंसिपल रूम का ताला तोड़कर 86 मोबाइल टैब, दो एलसीडी स्क्रीन और सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए। इस वारदात से स्कूल को करीब ₹15 लाख का नुकसान हुआ है।

डिजिटल एजुकेशन के लिए थे टैब

स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा के 104 छात्र-छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ने के लिए ये मोबाइल टैब दिए थे। इन 104 टैब में से 86 टैब चोरी हो गए। प्रिंसिपल के मुताबिक, एक टैब की कीमत करीब ₹17,000 है, जिससे कुल मिलाकर स्कूल को लगभग ₹15 लाख का नुकसान हुआ है।

पूरी तैयारी से आए थे चोर

यह चोरी करबा चौथ, शनिवार और रविवार की छुट्टियों के बीच हुई, जब स्कूल तीन दिनों तक बंद रहा। मंगलवार सुबह जब स्कूल प्रिंसिपल पहुँची तो उन्होंने देखा कि प्रिंसिपल रूम का ताला टूटा हुआ था और अंदर मोबाइल टैब के खाली बॉक्स बिखरे पड़े थे।

चोर सिर्फ टैब ही नहीं, बल्कि स्कूल में लगी दो एलसीडी स्क्रीन और वारदात की रिकॉर्डिंग वाला सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए। इससे साफ है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे, ताकि पुलिस को वारदात की कोई रिकॉर्डिंग न मिल पाए।

पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना मंगलवार सुबह गाँव के सरपंच प्रतिनिधि शमशेर ने पुलिस को दी। इसके बाद इंद्री थाना प्रभारी विपिन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

* केस दर्ज: स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

* फोरेंसिक जाँच: पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम (FSL) को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।

* संदिग्धों से पूछताछ: पुलिस अब आस-पास के गाँवों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों का सुराग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *