Haryana News
- -ईएचएमसीएचआर की वाइसचेयरमैन डॉ. श्वेता बोलीं, लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर लाभ उठाएं
- -प्रदेश में सभी मंत्रियों और विधायकों के कार्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे निःशुल्क इलेक्टो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर
- -प्रदेश भाजपा कार्यालय सेक्टर 15 हाउस नंबर 423 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा कैंप
Haryana News : सोनीपत। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) प्रदेश में मेडिकल जांच कैंप लगाने जा रही है। इसकी शुरूआत 3 अगस्त यानी रविवार से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के सोनीपत स्थित कार्यालय से होगी। ईएचएमसीएचआर की वाइस चेयरमैन डॉ. श्वेता ने बताया कि मेडिकल जांच कैंप लगाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क इलेक्टो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर मंत्रियों, विधायकों के कार्यालयों पर भी लगाए जाएंगे। इस कड़ी में पहला इलेक्टो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर सोनीपत में प्रदेश भाजपा कार्यालय सेक्टर 15 हाउस नंबर 423 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से भी मंजूरी ले ली है।
इन बीमारियों की जांच और परामर्श
शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, लिवर से जुड़ी बीमारियों का परामर्श, पेट व पाचन तंत्र संबंधी रोगों का इलाज, किडनी एवं पथरी संबंधी रोगों की सलाह व सर्दी-जुकाम, एलर्जी, त्वचा रोग और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच व दवा वितरण किया जाएगा।
केडी फार्मा की तरफ से नि:शुल्क दी जाएगी दवा
दवा केडी फार्मा की तरफ से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इन शविरों का लक्ष्य इलेक्ट्रो होम्योपैथी तक लोगों की पहुंच को आसान बनाकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से भी मंजूरी ली जा चुकी है।
https://vartahr.com/haryana-news-fre…office-on-sunday/